दिल्ली एयरपोर्ट से ट्रैवल करना होगा आसान, शुरू होगी ये नई…- भारत संपर्क

0
दिल्ली एयरपोर्ट से ट्रैवल करना होगा आसान, शुरू होगी ये नई…- भारत संपर्क
दिल्ली एयरपोर्ट से ट्रैवल करना होगा आसान, शुरू होगी ये नई सर्विस

दिल्ली एयरपोर्ट पर मिलेगी नई सुविधाImage Credit source: File Photo

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जल्द ही घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए यात्रा करना आसान होने वाला है. इस एयरपोर्ट की मैनेजर कंपनी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) एक ऐसी सर्विल लॉन्च करने जा रही है, जिससे यात्रियों को टर्मिनल-1 (डोमेस्टिक) से टर्मिनल-3 (इंटरनेशनल) के बीच ट्रांजिट करना आसान हो जाएगा.

अब जिन यात्रियों का सामान पहले ही चेक-इन (फ्लाइट के लगेज एरिया में रखने के लिए) में जा चुका होगा, उन्हें टी-1 से टी-3 के बीच कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़ने, ट्रांजिट करने या फ्लाइट चेंज करने के लिए अपने सामान को लेकर इधर-उधर भटकना नहीं होगा. ये खुद से ही उनकी एक फ्लाइट से दूसरी फ्लाइट में पहुंच जाएगा.

डायल की प्लानिंग है कि वह यात्रियों के सामान को इंटरनली ही ट्रांसफर कर दे. हालांकि अभी इस सर्विस के लिए कंपनी को नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) से मंजूरी मिलना बाकी है.

ये भी पढ़ें

पहले इन लोगों को मिलेगी ये सर्विस

इस मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस बारे में फैसला ले लिया जाएगा. शुरुआत में ये सर्विस डोमेस्टिक से इंटरनेशनल फ्लाइट्स में सवार होने वाले यानी टी-1 से टी-3 पर फ्लाइट लेने वाले यात्रियों को मिलेगी. वहीं जो यात्री अंतरराष्ट्रीय उड़ान यानी टर्मिनल-3 से टर्मिनल-1 आएंगे, उनके लिए भी सामान अंदर ही अंदर ट्रांसफर करने का काम किया जाएगा. दिल्ली एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल उड़ानें टर्मिनल-3 से संचालित होती हैं. एक बार नयी व्यवस्था लागू होने के बाद यात्रियों को टर्मिनल-3 से ‘कनेक्टिंग फ्लाइट’ लेते समय अपना सामान साथ नहीं ले जाना होगा.

देशभर के लिए ये है सरकार का प्लान

सरकार लंबे समय से भारत को एक ट्रांजिट हब के तौर पर विकसित करने कोशिश कर रही है. नोएडा में बन रहे नए जेवर हवाईअड्डे को तो विकसित ही इसी तरह किया जा रहा है. ऐसे में सरकार अब देश के अधिकतर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों की संख्या बढ़ाने, चेक-इन को सिंगल टाइम करने और अन्य यात्री सुविधाओं को बढ़ाने पर फोकस कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Railway Jobs 2024: रेलवे ने जारी किए जेई, ALP, RPF SI परीक्षाओं के डेट, यहां…| चक्रधरनगर चौक में 37 वें दुर्गोत्सव का शुभारंभ, 15 साल बाद आए शुभ मुहूर्त में मां… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Anupamaa: 15 साल के लीप के बाद अनुपमा में होगी इन स्टार्स की एंट्री, अनुज… – भारत संपर्क| Salman Agha Century: सलमान आगा ने 8वें नंबर पर उतरकर लगाया इंग्लैंड के खिला… – भारत संपर्क| महाअष्टमी की दुर्गा पूजा में लगेंगी पूनम का चांद, रश्मिका मंदाना जैसे पहनें…