भीड़ में पैदल चलीं… ऑटो में किया सफर, बिना VIP ट्रीटमेंट के मां संग प्रीति… – भारत संपर्क

0
भीड़ में पैदल चलीं… ऑटो में किया सफर, बिना VIP ट्रीटमेंट के मां संग प्रीति… – भारत संपर्क
भीड़ में पैदल चलीं... ऑटो में किया सफर, बिना VIP ट्रीटमेंट के मां संग प्रीति जिंटा ने किए काशी विश्वनाथ के दर्शन

महाकुंभ के बाद काशी पहुंचीं प्रीति जिंटा

पिछले कुछ समय से पूरा देश आस्था के रंग में रंगा नजर आया. कई सारे सेलेब्रिटीज ऐसे रहे जिन्होंने प्रयागराज स्थित महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई. इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा का नाम भी शामिल है. प्रीति जिंटा की आस्था में गहरी रुचि है और वे महाकुंभ के हर टर्न में प्रयागराज जाती हैं. वहीं एक्ट्रेस भोलेनाथ की नगरी काशी विश्वनाथ भी पहुंचीं. प्रीति जिंटा ने ये ट्रिप अपनी मां के साथ की. लेकिन इस ट्रिप की खास बात ये थी कि इसमें कोई भी VIP सर्विसेज नहीं थीं. एक्ट्रेस ने आम शख्स की तरह ही भीड़ के बीच महाकाल के दर्शन किए. मां संग बनारस की गलियों में रिक्शे पर ट्रेवल किया. उन्होंने इस दौरान का वीडियो भी शेयर किया है.

प्रीति जिंटा हाल ही में अपनी मां निलप्रभा जिंटा के साथ बनारस की यात्रा की. इस दौरान उन्होंने ऑटो रिक्शा और साइकल रिक्शा में ट्रैवल किया और मंदिर पहुंचीं. बिना किसी वीआईपी ट्रीटमेंट के प्रीति की ये ट्रिप कैसी रही उन्होंने उसपर बात की है. प्रीति ने लिखा- क्या शानदार एडवेंचरस ट्रिप थी. हम महाकुंभ के बाद महाशिवरात्रि के मौके पर वाराणसी जाकर अपनी ट्रिप एंड करना चाहते थे.

तो मैंने मम्मी से इस ट्रिप के लिए कहा. लेकिन जब हम वहां पहुंचे तो क्राउड की वजह से रोड्स ब्लॉक थीं. एक स्थान के बाद वाहनों की एंट्री पर रोक थी. ऐसे में हमने बिना किसी VIP ट्रीटमेंट के ही काशा विश्वनाथ के दर्शन किए. पहले हम कार में थे. इसके बाद ऑटो रिक्शा किया और फिर साइकल रिक्शा भी किया. तो भी बात नहीं बनी तो हम क्राउड के बीच भी चले.

प्रीति की मां का कैसा था रिएक्शन?

प्रीति ने आगे ट्रिप को लेकर अपने अनुभव शेयर किए. प्रीति के मुताबिक वाराणसी का क्राउड बहुत डीसेंट था और वहां पर कहीं पर भी कुछ भी नेगेटिव नहीं था. इस ट्रिप में घंटे लगे लेकिन भगवान के प्रति लोगों की आस्था और इच्छाशक्ति का नतीजा था कि ये सफर कब तय हुआ पता ही नहीं चला. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने इस यात्रा के दौरान अपनी मां को जितना खुश देखा इतना उन्होंने पहले कभी नहीं देखा था. एक्ट्रेस इस दौरान मुंह पर मास्क लगाए हुए थीं. साथ ही उन्होंने रेड कलर का आउटफिट कैरी किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PSEB 10th Result 2025: जल्द होंगे नतीजे जारी, जान लें चेक करने के तरीके| गर्मियों में एक महीना रोज सूर्य नमस्कार करने से शरीर में क्या होता है?| शाहरुख-सलमान की फिल्म भी हो चुकी है बैन, ‘फुले’ से पहले इन 5 पिक्चर्स पर हुआ खूब… – भारत संपर्क| संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क