जमीन से निकला खजाना! मजदूरों को मिले रानी विक्टोरिया के समय के दुर्लभ सिक्क… – भारत संपर्क

0
जमीन से निकला खजाना! मजदूरों को मिले रानी विक्टोरिया के समय के दुर्लभ सिक्क… – भारत संपर्क

जमीन से खुदाई में मिले सिक्के
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक मोहल्ले में खुदाई के दौरान अंग्रेजों के जमाने के दुर्लभ सिक्के मिले. खबर फैलने के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई. सिक्कों को लेने के लिए मजदूरों के बीच विवाद हो गया. नौबत मारपीट तक भी पहुंच गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूरों को जैसे-तैसे शांत करवाया. खुदाई में मिले करीब डेढ़ सौ साल पुराने चांदी के सिक्कों को बरामद कर थाने ले आई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, इंदरगंज थाना क्षेत्र के खल्लासीपुरा मोहल्ले में हरीश सिंह बघेल नाम के व्यक्ति ने एक प्लॉट खरीदा था. इसी प्लाट पर मकान बनाने का काम चल रहा था. इसके लिए जमीन में नींव की खुदाई की जा रही थी. जब मजदूर खुदाई का काम कर रहे थे, तभी जमीन में गड़े चांदी के सिक्कों पर एक मजदूर की नजर पड़ी और वह उन्हें लेने के लिए झपटा. इसे देखकर अन्य मजदूर भी दौड़े. सिक्कों के बंटवारे को लेकर मजदूरों में विवाद हो गया, इस विवाद को सुलझाने के लिए वहां कुछ लोग पहुंचे.
सिक्के लेकर मजदूर भागने लगे
इसी बीच, सिक्के लेकर मजदूर भागने लगे, तभी एक पड़ोसी ने कुछ मजदूरों को पकड़ लिया. वह भी उनसे सिक्के मांगने लगा. पुलिस भी वहां पहुंची. इंदरगंज थाना के थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके से कुछ मजदूरों को पकड़ा. इसके अलावा आसपास छापेमारी कर के कुछ को पकड़ा. पुलिस का कहना है कि सभी से पूछताछ की जा रही है. जल्दी ही निष्कर्ष निकाला जाएगा. पुरातत्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची.
लगभग डेढ़ सौ साल पुराने सिक्के
भूस्वामी हरीश बघेल की मानें तो लगभग 35 से 40 सिक्के जमीन से निकले थे, जिनका मौके पर ही बंदरबांट हो गया. सिक्कों को लेकर मजदूर मौके से फरार हो गए थे, लेकिन वे उस समय वहां मौजूद नहीं थे. पुलिस ने अभी 7 सिक्के ही बरामद किए हैं. पुलिस की ओर से बरामद किए गए सिक्के लगभग डेढ़ सौ साल पुराने और अलग-अलग साल के बताए जा रहे हैं. ये सिक्के सन 1885 के बताए जा रहे हैं, जिस पर विक्टोरिया की साइन है. फिलहाल चांदी के ऐतिहासिक सिक्के पुलिस के कब्जे में हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*धर्मांतरण विवाद में विहिप-बजरंग दल का प्रदर्शन कलः जशपुर में प्रिंसिपल की…- भारत संपर्क| 5 बच्चों की मां को 4 बच्चों के पिता से इश्क, मासूमों को छोड़कर भागे दोनों; … – भारत संपर्क| आशिक को अमीर बनाने में तस्कर बन गई महिला, पति का छोड़ा साथ; कारनामे सुन…| ग्रामीण अंचल में सुआ नृत्य बना जनजागरूकता का माध्यम — भारत संपर्क| IPL 2025: ये इंसान है या रन मशीन! साई सुदर्शन ने फिर ठोका अर्धशतक, कर दिया … – भारत संपर्क