Trending Mehndi Designs for Hartalika Teej: हरतालिका तीज पर हाथों पर रचाएं…

0
Trending Mehndi Designs for Hartalika Teej: हरतालिका तीज पर हाथों पर रचाएं…
Trending Mehndi Designs for Hartalika Teej: हरतालिका तीज पर हाथों पर रचाएं मेहंदी के ये डिजाइन, हर कोई करेगा तारीफ

मेहंदी डिजाइनImage Credit source: Instagram/dishamhendi

हर महिला अपने पति की लंबी उम्र के लिए कई व्रत रखती हैं. इनमें से एक हरतालिका तीज भी है. इस साल हरतालिका तीज 6 सितंबर को मनाई जा रही है. महिलाएं इस दिन साथ ही उनके पति की लंबी उम्र और खुशहाल जीवन की कामना के लिए व्रत रखती हैं. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है. साथ ही सोलह श्रृंगार कर सज-सवर के रहती हैं. सुहागिन महिलाएं दिनभर उपवास रखने के बाद रात को व्रत खोलती हैं.

पूजा के दौरान, महिलाएं पारंपरिक गीत गाती हैं, झूला झूलती हैं और शिव-पार्वती की कथाएं सुनती हैं. सोलह श्रृंगार करती और हाथों पर मेहंदी भी लगती हैं. अगर आप भी इस खास अवसर पर अपने हाथों पर मेहंदी लगा रही हैं, तो इन डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं.

आजकल इस तरह के गोल मेहंदी डिजाइन बहुत ट्रेंड में है. इसे लगाने भी बहुत आसान होता है. आप हरतालिका तीज पर इस तरह के गोल मेहंदी डिजाइन लगा सकती हैं. ये आपको हाथों को खूबसूरती में चार-चांद लगा देंगे. इसमें आपको फूल और कई तरह के डिजाइन बना सकते हैं.

अगर शादी के बाद ये पहली हरतालिका तीज है या फिर आपको भरे हाथ मेहंदी डिजाइन पसंद है तो आप इस तरह के मेहंदी डिजाइन लगा सकती हैं. इसमें पति-पत्नी का चित्र बनाया गया है. इसके के साथ ही इस थ्री डी मेहंदी के डिजाइन में हंस बनाया गया है. मेहंदी का ये डिजाइन बहुत ही सुंदर लग रहा है

अगर आप सिंपल डिजाइन में भरा हाथ चाहती हैं तो मेहंदी के इस डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं. इसमें श्री और ॐ लिखा है. साथ ही कलश बनाया गया है. मेहंदी का ये डिजाइन बहुत ही सुंदर लग रहा है. इसे आप घर भी आसानी से लगा सकती हैं. अगर आप कुछ अलग डिजाइन बनाना चाहती हैं, तो मेहंदी का ये डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेगा.

शादी के बाद पहली बार हरतालिका तीज पर आप इस तरह का मेहंदी डिजाइन भी लग सकती हैं. ये बहुत ही खूबसूरत लग रहा है. इसमें कलश लेकर हाथी, साथ ही लड़का और लड़की जोड़ें में बनाएं गए हैं. साथ ही फूलों का डिजाइन भी इसमें है. आप इस तरह का डिजाइन भी लगा सकती हैं.

मेहंदी का ये डिजाइन बहुत बेहतरीन लग रहा है. इसमें एक फूल से लेकर मोर. इसी के साथ ही भगवान गणेश जी की चित्र बनाया गया है. इस तरह का मेहंदी डिजाइन आपके हाथों की सुंदरता को और भी ज्यादा बढ़ा देगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*25 साल की युवती, शादी का झांसा दे, भगा ले गई थी नाबालिक लड़के को तेलंगाना,…- भारत संपर्क| राष्ट्रीय पोषण माह का विशेष आयोजन – अपोलो हॉस्पिटल्स…- भारत संपर्क| ट्रंप के फैसले ने इस देश को HIV संकट में धकेला, बच्चे हो रहे हैं पीड़ित – भारत संपर्क| सीरीज के बीच बदल जाएगी इंडियन टीम, श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेलेंगे ये 2… – भारत संपर्क| Bihar Best Engineering Colleges: बीटेक के लिए बेस्ट है बिहार का ये काॅलेज, 41…