Trent Boult: ट्रेंट बोल्ट ने किया हैदराबाद को बर्बाद, भारत में पहली बार किय… – भारत संपर्क

0
Trent Boult: ट्रेंट बोल्ट ने किया हैदराबाद को बर्बाद, भारत में पहली बार किय… – भारत संपर्क

एमआई के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट. (फोटो क्रेडिट-PTI)
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बल्लेबाजों ने आईपीएल 2025 के 41वें मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया. SRH के टॉप 4 के बल्लेबाज केवल 13 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. टीम के बल्लेबाजों की यह दुर्दशा मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने की. उन्होंने अपने पहले ही ओवर में विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड को शून्य के स्कोर पर चलता किया. इसके बाद अभिषेक शर्मा को 8 रन के निजी स्कोर पर आउट कर SRH को शुरुआती झटके दे दिए. इस मैच में बोल्ट ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. जबकि भारत ने उनका यह पहला बेस्ट प्रदर्शन है.
ट्रेंट बोल्ट ने किया शानदार प्रदर्शन
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने काफी घातक गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. आईपीएल में बोल्ट का भारत में यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले भारत में उनका बेस्ट प्रदर्शन 2015 में पंजाब किंग्स के खिलाफ था. उस मैच में उन्होंने 19 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ साल 2020 में उन्होंने 21 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे. आईपीएल इतिहास में ट्रेंट बोल्ट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रहा है. साल 2020 में शारजहां में उन्होंने 18 रन देकर CSK के चार खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा था.
इस सीजन में बोल्ट का प्रदर्शन
इस सीजन में न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज ने मुंबई इंडियंस की ओर से 9 मैच खेले हैं. इसमें वह 192 रन देकर 10 विकेट चटकाए हैं. जबकि आईपीएल इतिहास में उन्होंने 113 मैचों की 112 पारी में 3518 रन देकर 131 विकेट चटकाए हैं. इस मैच में अभिषेक शर्मा का विकेट लेकर उन्होंने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. उन्होंने 2024 से पॉवर प्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इस दौरान कुल 16 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा बोल्ट ने पारी की पहले ओवर में ही विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं. आईपीएल के इतिहास की बात की जाए तो इसके पहले ही ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट हैं. ट्रेंट बोल्ट ने आईपीएल इतिहास में 2020 से अब तक पहले ओवर में 31 विकेट ले चुके हैं. जो एक रिकॉर्ड है.
ये भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP Board 10th, 12th Result 2025 Live: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट जल्द होगा…| मुंबई में टेक्सटाइल और स्टील उद्योग के दिग्गजों से मिलेंगे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| श्री पीतांबरा पीठ सरकंडा में एक दिवसीय सत्संग कार्यक्रम…- भारत संपर्क| *माँसाहार बाजार को शहर से शिफ्ट करने पर लगी सहमती की मुहर, नगर पालिका में…- भारत संपर्क| बिलासपुर पुलिस की संवेदनशील पहल, जुड़वा नवजातों को ग्रीन…- भारत संपर्क