खो खो टीम चयन के लिए बिलासपुर में हुआ ट्रायल — भारत संपर्क
जिला खो खो संग बिलासपुर के द्वारा बिलासपुर जिला जूनियर बालक ओर बालिका खो खो टीम चयन के लिए बिलासपुर जिले के खिलाड़ियों का ट्रायल 26 से 27 अक्टूबर तक खो खो मैदान बुधवार बाजार बिलासपुर में रखा गया था, चयनित कमेटी के द्वारा चयन किए गए बच्चो को जिला खो खो संग बिलासपुर के द्वारा निशुल्क कैंप लगा कर उन्हें ट्रेनिंग, खाने पीने एवं स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की गई ,जिसमें कुल 130 खिलाड़ियों की भागीदारी रही तथा 18 वर्ष से कम उम्र के 12-12 खिलाड़ियों का चयन किया गया और उन्हें राज्य स्तर जूनियर खो खो प्रतियोगिता में बिलासपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
05/11/24 से 07/11/24 तक ग्राम लाटमेटा, जिला राजनांदगांव में राज्यस्तर खो खो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बिलासपुर के बालक एवं बालिका खिलाड़ि कल दिनांक 04/11/24 को प्रातः 9.00 बजे निकल कर वहां प्रतियोगिता में शामिल होंगे।
EICS ग्रुप के चेयरमैन एस.एन स्वामी द्वारा बच्चो को खो खो कीट प्रदान की गई।
जिला खो खो संग के अध्यक्ष श्री आर. वी स्वामी, कार्यकारणी अध्यक्ष श्री विपिन प्रसाद पटनायक, सचिव श्री चंद्र साईं किरण, श्री के वेणु कुमार, श्री जी वेणु बाबू, श्री अश्वनी, श्री गोविंद।
सीनियर कोच- श्री अप्पा राव
बालकों के कोच- श्री प्रेम राय
बालिकाओं के कोच- कु अर्चना आर्मो
टीम मैनेजर- डॉ. एम एस राजू उपस्थित रहे।