सेना के मान सम्मान में निकाली जा रही तिरंगा: कौशिक- भारत संपर्क

0

सेना के मान सम्मान में निकाली जा रही तिरंगा: कौशिक

कोरबा। सेना के सम्मान को लेकर जिले भर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। शहर में निकाले गए तिरंगा यात्रा में बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक भी शामिल हुए। श्री कौशिक ने कहा कि कोरबा में दो दिन तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। इस अवसर मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर जिस तरह हमारी सेना ने पराक्रम दिखाया है। सेना के मान और सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। सेना के समर्थन में देश की जनता एकजुट होकर खड़ी हुई है। इसे लेकर पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकाली गई है। जिसमें सभी लोग शामिल हो रहे हैं। जिस तरह पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की गई है उसके लिए हम सेना को सेल्यूट करते हैं। जिस तरह उन्होंने देश के मान और सम्मान को बढ़ाया है उसके लिए हम सेना का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने तुर्की के बॉयकॉट के सवाल पर कहा कि कई स्थान पर तुर्की के समानों का बहिष्कार किया जा रहा है। वहां के सेब को लाना बंद कर दिया गया है। ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने अपनी तुर्की का प्रवास रद्द कर दिया है। इस तरह का संदेश छत्तीसगढ़ के लोगों ने भी देने का प्रयास किया है। श्री कौशिक से पूछा गया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एक कार्यक्रम में बयान दे रहे हैं हमारे नेताओं ने ऑपरेशन सिंदूर का आयोजन किया जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि आयोजन तो नहीं है, जिस तरह से सेना पराक्रम दिखाया है उसे हम सेल्यूट कर रहे हैं। ये तिरंगा ये बताने के लिए निकाली जा रही है कि हम सेना के साथ खड़े हैं। सेना को लेकर मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री के बयान को लेकर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि ये उनसे ही पूछिए हम यहां नहीं दे रहे हैं। वही कार्यक्रम में उपस्थित मंत्री लखनलाल देवांगन, कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर, महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी, मेयर इन काउंसिल के सदस्य हितानंद अग्रवाल, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, गोपाल साहू, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, पूर्व नगर निगम सभापति व पार्षद अशोक चवलानी, मंडल अध्यक्ष राजेश राठौर, नगर निगम पूर्व नेता प्रतिपक्ष योगेश जैन,देवेंद्र पांडे, पवन सिन्हा,अजय कंवर, रामनारायण सोनी,अन्य भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Asia Cup 2025: 2 चौके- 5 छक्के… अफगानी बल्लेबाज ने तोड़ा सबसे तेज अर्धशतक… – भारत संपर्क| रायगढ़ में एसपी ने ली अपराध समीक्षा बैठक, पुलिसकर्मी हुए सम्मानित, बैठक में सुखा नशा… – भारत संपर्क न्यूज़ …| अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार, 30 लीटर महुआ शराब जब्त — भारत संपर्क| Awarapan 2 Update: इमरान हाशमी की 18 साल पुरानी फिल्म का बनेगा सीक्वल, ‘बैड्स ऑफ… – भारत संपर्क| किसी की साली बनी नेता, किसी के रिश्तेदार बने राजदूत…नेपाल की राजनीति के परिवारवाद… – भारत संपर्क