दीपका कॉलोनी में उड़ रही धूल से बढ़ी परेशानी, धरना प्रदर्शन- भारत संपर्क
दीपका कॉलोनी में उड़ रही धूल से बढ़ी परेशानी, धरना प्रदर्शन
कोरबा। दीपका कॉलोनी क्षेत्र में उड़ रही धूल ने यहां के लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। लोगों का बाहर में घूमना तो दूर, सांस लेना मुश्किल हो गया है। इसे लेकर आम लोगों की शिकायत के बाद श्रमिक संगठन एसएमएस के नेता लामबंद हुए और दीपिका श्रमिक चौक में धरने पर बैठ गए। एसईसीएल के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में चार बिंदुओं पर सहमति बनी, इसके बाद आंदोलन समाप्त किया गया। क्षेत्र में शाम होते ही पर्यावरण में घुलती धूल से लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है। लोग अपने घरों से मास्क लगाकर निकलते हैं। अधिकारियों ने कन्वेयर बेल्ट और सड़कों से उड़ रहे धूल की रोकथाम को रोकने उचित कदम उठाने की बात कही है। कोल वाशरी से उड़ रही धूल के संबंध में प्रबंधन से चर्चा का उचित प्रबंध करने का आश्वासन दिया है। दीपका प्रबंधन द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से डस्ट संप्रेषण के लिए कार्य आवंटित किया गया है लेकिन इस पर निगरानी नहीं होने से समस्या बढ़ रही है।