बीमारियों से परेशान होकर युवक ने फांसी लगाकर दे दी जान — भारत संपर्क

0
बीमारियों से परेशान होकर युवक ने फांसी लगाकर दे दी जान — भारत संपर्क

यूनुस मेमन

रतनपुर थाना क्षेत्र के करैहापारा निवासी 25 वर्षीय नंदकिशोर श्रीवास ने तड़के अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि वह सुबह 5:00 बजे लघु शंका के लिए उठा था। इसके बाद उसने कमरे में मौजूद सीलिंग फैन के हुक से नायलॉन की रस्सी की मदद से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। सुबह जब चरवाहा पहुंचा तो उसने सबसे पहले नंदकिशोर की फांसी पर लटकती लाश देखी, जिसकी सूचना घर वालों को दी गई। परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रही है । हालांकि मृतक ने अपने पीछे कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है लेकिन परिजनों के अनुसार पिछले काफी समय से वह शारीरिक बीमारियों से परेशान था। आशंका जताई जा रही है कि इसी कारण से उसने मौत को गले लगाया होगा। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bihar STET 2025: बिहार एसटीईटी एग्जाम का क्या होगा पैटर्न? कितने पूछे जाएंगे…| राज्योत्सव पर वायु सेना का होगा शौर्य प्रदर्शन, अपर मुख्य…- भारत संपर्क| Sunny Leone ने ‘सैयारा’ के डायरेक्टर से की थी ऐसी डिमांड, फिर डेब्यू के लिए 7… – भारत संपर्क| Viral Video: गोलगप्पे के साथ ये क्या कर दिया? 220 रुपये की 6 ‘अतरंगी पानीपुरी’ देख…| रतनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, झपटमारी के आरोपी गिरफ्तार –…- भारत संपर्क