मुरैना: कांवड़ियों को लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली में ट्रक की टक्कर, 2 की म… – भारत संपर्क

0
मुरैना: कांवड़ियों को लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली में ट्रक की टक्कर, 2 की म… – भारत संपर्क

कांवड़ियों के टैक्टर ट्रॉली में कैंटर की टक्कर
मध्य प्रदेश के मुरैना में सोमवार की अल सुबह बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक तेज रफ्तार कैंटर ने जल ढारने जा रहे कांवड़ियों के ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी. इस हादसे में दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक कांवड़िए गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में NH44 पर घड़ियाल केंद्र के सामने हुआ.
हादसे के बाद आक्रोशित कावंड़ियों ने हंगामा करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बाद जाम खुलवाने के लिए कांवड़ियों से बातचीत कर रही है. पुलिस के मुताबिक आक्रोशित कांवड़ियों ने पुलिस के साथ भी दुर्व्यवहार किया है. पुलिस ने बताया कि यह सभी कांवड़िए मुरैना के ही सिहानिया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और सोमवार को भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए निकले थे.
हादसे में 15 कांवड़ियों को आई हैं चोटें
कांवड़ियों के मुताबिक जैसे ही इनकी ट्रैक्टर ट्रॉली घड़ियाल केंद्र के पास पहुंची, पीछे से आए कैंटर ने टक्कर मार दिया. ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार कांवड़ियों ने बताया कि यह हादसा एक झटके में हुआ. पहले तो उन्हें कुछ होश ही नहीं आया, लेकिन जब होश आया तो पता चला कि हादसे में उनके दो साथियों की मौत हो चुकी है. वहीं ट्रॉली में सवार बाकी लोग गंभीर रूप से घायल हैं. बताया कि हादसे के वक्त ट्रॉली में कुल 15 से अधिक कांवड़िए बैठे थे और यह सभी घायल हुए हैं.
ये भी पढ़ें

कैंटर चालक अरेस्ट
पुलिस के मुताबिक हादसे के बाद कांवड़ियों ने कैंटर चालक को पकड़ लिया था. उसके साथ बुरी तरह मारपीट भी की. हालांकि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कांवड़ियों के कब्जे से छुड़ा कर कैंटर चालक को हिरासत में ले लिया गया है. वहीं दोनों वाहनों को जब्त कर थाने पहुंचाया गया है. पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

युवा मोर्चा ने भव्य रूप से मनाया बिलासपुर भाजपा पूर्वी मंडल…- भारत संपर्क| पीएम आयुष्मान वय-वंदना कार्ड बनाने में छत्तीसगढ़ देश में…- भारत संपर्क| टेस्ट कप्तान बनते ही फेल हुए शुभमन गिल, इंडिया ए के बॉलर ने 3 गेंदों में बो… – भारत संपर्क| Vat Savitri Wishes 2025: इन संदेशों को भेज सुहागिनों को दें वट सावित्री व्रत की…| नीति आयोग की बैठक में दिखी आत्मीयता: जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय… – भारत संपर्क न्यूज़ …