ट्रक चालक ने तोड़ा फास्टटैग रीडर, 50 हजार रुपए का नुकसान- भारत संपर्क

0



ट्रक चालक ने तोड़ा फास्टटैग रीडर, 50 हजार रुपए का नुकसान

कोरबा। बांगो क्षेत्र में एक ट्रक चालक ने टोल प्लाजा के फास्टटैग रीडर को तोडक़र भाग गया। फास्टटैग रीडर क्षतिग्रस्त हो गया। इससे 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। इसकी रिपोर्ट टोल प्लाजा चोटिया के शिफ्ट इंजार्च सोनू तिवारी ने थाने दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम लगभग साढ़े चार बजे शिवनगर अंबिकापुर से एक ट्रक तेज रफ्तार ने चोटिया टोल प्लाजा के लेन नंबर तीन के फास्टटैग रीडर को तोड़ते हुए आगे बढ़ गया। आरोपी ट्रक क्रमांक एमएच 04 जेके 7871 का चालक है। इससे 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। पुलिस ने मामले में आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Loading






Previous articleकोयला लोड ट्रेलर पलटने से चालक की मौत
Next articleशादी में गया था परिवार, मकान में हो गई चोरी

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि – भारत संपर्क न्यूज़ …| डैमेज बालों में नई जान डालेगी नारियल की मलाई, हेयर फॉल भी रुकेगा, जानें कैसे| *नेशनल हेराल्ड भ्रष्टाचार के विरोध में भाजपाईये ने घेरा कांग्रेस कार्यालय,…- भारत संपर्क| बंगाली महिला संगठन ने उत्साहपूर्वक मनाया बांगला नववर्ष पहला…- भारत संपर्क| वन नेशन वन इलेक्शन पर बीजेपी नेता छात्रों और बुद्धिजीवी वर्ग…- भारत संपर्क