हेल्पर की नौकरी के लिए ट्रक ड्राइवर ने सोशल मीडिया का लिया सहारा, एलिजिबिलिटी…


ट्रक ड्राइवर ने हेल्पर की निकाली नौकरी Image Credit source: Instagram
आज के समय में सोशल मीडिया पर सिर्फ मनोरंजन का जरिया ही नहीं, बल्कि इसका इस्तेमाल लोग अपने बिजनेस के विस्तार के लिए भी करने लगे हैं. हालांकि कई बार लोग इसके लिए तरह-तरह की चीजें करते हैं. जो इंटरनेट की दुनिया में आते ही वायरल हो जाता है. हाल के दिनों में ऐसा ही कुछ लोगों के बीच चर्चा में है. जहां एक ट्रक ड्राइवर ने हेल्पर के लिए नौकरी निकाली है. सबसे गजब की इस जॉब का एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया ऐसा है जिसे जानने के बाद आप अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
ये बात तो हम सभी जानते हैं कि आज के समय में इंटरनेट की ताकत बड़ी ताकत है. अब लोगों को अपनी किसी बात को दुनिया तक पहुंचना हो तो वह फौरन ही रील बनाकर पोस्ट कर देते हैं, जो तेजी से वायरल हो जाता है और हर किसी के पास मैसेज भी पहुंच जाता है. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां एक ड्राइवर ने गजब तरीके से ट्रक के लिए हैल्पर की वैकेंसी निकाली. शख्स का अंदाज ऐसा है कि लोग इस वीडियो को अब सोशल मीडिया अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रहे हैं.
यहां देखिए वीडियो
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक ट्रक ड्राइवर बोल रहा है – हमें अपने ट्रक के लिए एक हेल्पर की जरूरत है और हम्म… कोई भी भाई अगर इस काम को करना चाहता हो या फिर कोई गरीब का बच्चा जिसे नौकरी की जरूरत हो तो वो अपना नंबर कमेंट बॉक्स में लिख सकता है. हम उसे तुरंत ही एक्सेप्ट कर लेंगे.
इस क्लिप को इंस्टाग्राम पर @tarunsharmaa29 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. खबर लिखे जाने तक 13.6 व्यूज और 3 लाख 44 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ सर ये बता दीजिए इंटरव्यू कहां होगा.’ वहीं दूसरे ने वीडियो देखने के बाद लिखा, ‘ कौन है ये लोग और कहां से आते हैं ये.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.