चलती मालगाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, मालगाड़ी के गार्ड ब्रेक…- भारत संपर्क

0

चलती मालगाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, मालगाड़ी के गार्ड ब्रेक का डिब्बा हुआ डिरेल

कोरबा। एसईसीएल दीपका साइडिंग में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। 3 नंबर रेलवे क्रॉसिंग पर जा रही मालगाड़ी को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद मालगाड़ी के गार्ड ब्रेक का डिब्बा पटरी से उतर गया। घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। वहीं हादसे के बाद रेलवे ट्रैक भी जाम हो गया, जिससे कोयला परिवहन प्रभावित हो गया। घटना की सूचना मिलते ही कोरबा रेलवे प्रबंधन और कोरबा आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची।टीम मामले की जांच में जुट गई है। इसके अलावा रेलवे की आरडी टीम भी मौके पर पहुंची और मालगाड़ी को पटरी पर लाने के लिए मरम्मत का काम शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि एसईसीएल का रेलवे ट्रैक ओपन था और किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ। ओपन फाटक होने के चलते भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। इस घटना ने एसईसीएल दीपका प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*जशपुर में विमान उड़ान प्रशिक्षण का शुभारंभ, राज्य सरकार युवाओं को बनाएगी…- भारत संपर्क| अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाकर फंस गई KKR? नहीं बनती प्लेइंग XI में जगह! – भारत संपर्क| Garena Free Fire Max Redeem Codes 17 March 2025: आज के ये लेटेस्ट कोड्स फ्री में… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राष्ट्रीय कन्नौजिया सोनार महापरिवार के प्रतिभा सम्मान समारोह में हुए… – भारत संपर्क न्यूज़ …| अप्रैल में इन जगहों पर घूमने जाने का बनाएं प्लान, यादगार रहेगी ट्रिप