कार के ऊपर पलट गई ट्रक, लगी आग, 2 से 3 लोगों के मौत की…- भारत संपर्क

0

कार के ऊपर पलट गई ट्रक, लगी आग, 2 से 3 लोगों के मौत की संभावना

कोरबा। जिले में कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाइवे मार्ग पर शनिवार दोपहर लमना-चोटिया के मध्य एक दर्दनाक हादसा हो गया।मार्ग में बने ब्रेकर से गुजरते वक्त अंबिकापुर से कटघोरा की ओर आ रही एक कार को कटघोरा से अंबिकापुर की ओर जा रहे लोडेड ट्रक ने चपेट में ले लिया। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ट्रक, कार के ऊपर चढ़ गई और उसे घसीटते हुए काफी दूर तक ले जाने के बाद सड़क से उतरकर झाड़ियों के बीच जाकर थमी और इसके बाद कार के ऊपर ट्रक पलट गया। हादसे में कार में सवार दो से तीन लोग बुरी तरह फंस कर दब गए और कार में आग भी लग गई। कार के भीतर सवार लोग जिंदा जल गए। हादसे में दो से तीन लोगों के मौत की आशंका जताई जा रही है।पुष्ट तौर पर कोई भी जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है कि कार में कौन लोग सवार थे, कहां के रहने वाले थे, कहां जा रहे थे, कुछ पता नहीं चल सका है। दर्दनाक और लोमहर्षक घटनाक्रम ने क्षेत्रवासियों को दहला कर रख दिया है। नेशनल हाईवे मार्ग पर हुए हादसों में यह अब तक का सबसे भीषण दर्दनाक हादसा है। सड़क हादसों को नियंत्रित करने के तमाम उपायों को इस हादसे ने आईना भी दिखाया है। बेहद तेज रफ्तार से दौड़ते भारी वाहनों पर लगाम लगाने की तमाम कवायदें, निर्देश, तमाम उपकरण, स्पीड राडार आदि सभी फेल होते दिख रहे हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री से सौजन्य मुलाकात के बाद बीएड प्रशिक्षित बर्खास्त सहायक शिक्षकों ने आंदोलन समाप्ति… – भारत संपर्क न्यूज़ …| आखिरकार कांग्रेस की मुहिम ने लाया रंग , फर्जी…- भारत संपर्क| *breaking news:- धोखाधड़ी के आठ साल से फ़रार आरोपी बैंक मैनेजर को ढूंढ लाई…- भारत संपर्क| TV9 Exclusive: वैभव सूर्यवंशी ने पहली ही गेंद पर क्यों जड़ा छक्का? बचपन के … – भारत संपर्क| कार के बोनट पर बैठ महिला ने बनाई Reel, वायरल होते ही एक्शन… RTO ने काटा 2… – भारत संपर्क