14 फरवरी को सच्चे सनातनी मनाएंगे बसंत पंचमी और मातृ पितृ…- भारत संपर्क

आकाश मिश्रा
14 फरवरी को पाश्चात्य संस्कृति से रंगे हुए कुछ रंगे सियार भले ही वैलेंटाइन डे मनाये पर सच्चे सनातानी इस दिन बसंत पंचमी और मातृ पितृ पूजन दिवस मनाएंगे। इसकी तैयारी भी की जा रही है। 14 फरवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर तिलक नगर बिलासपुर से पोथी यात्रा (शोभा यात्रा) वेंकटेश मंदिर तक जाएगी , वहां पूजा अर्चना पश्चात वापस विद्यालय में शिशुओं के पद प्रक्षालन पश्चात यज्ञ हवन पूजन कर विधिवत मंत्रोच्चार के साथ विद्यारंभ संस्कार होगा। पुरस्कार वितरण पश्चात मातृ पितृ पूजन दिवस का कार्यक्रम होगा, जिसमें छात्र भैया बहिनों के द्वारा माता-पिता का पूजन और प्रदक्षिणा व प्रणाम कर अपनी श्रद्धा ब्यक्त की जाएगी।