ट्रंप ने फिर बदल दिया रंग, अमेरिका को क्यों खटक रहा भारत में बना आईफोन – भारत संपर्क

0
ट्रंप ने फिर बदल दिया रंग, अमेरिका को क्यों खटक रहा भारत में बना आईफोन – भारत संपर्क

भारत और अमेरिका के रिश्ते अच्छे माने जाते हैं, लेकिन एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है. एक बार उनका गुस्सा Apple कंपनी पर फूटा है, जो आईफोन बनाती है. ट्रंप का कहना है कि अगर भारत में बना iPhone अमेरिका में बेचा गया, तो ट्रंप एपल पर 25 प्रतिशत टैक्स लगा देंगे. उनका मानना है कि अमेरिकी मार्केट में बिकने वाले प्रोडक्ट, अमेरिका में ही बनने चाहिए. यहां जानें कि एपल के लिए ट्रंप क्यों मुसीबत खड़ी कर रहे हैं. ये क्या मामला है.

ट्रंप का बयान आया कहां से?

ट्रंप ने ये बयान अपने ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर दिया. उन्होंने लिखा कि मैंने एपल के CEO टिम कुक से कह दिया है कि अमेरिका में बिकने वाले आईफोन भारत या किसी और देश में नहीं, बल्कि अमेरिका में ही बनने चाहिए. नहीं तो Apple को 25 प्रतिशत टैक्स देना पड़ेगा.

Apple क्यों बना रहा है भारत में iPhone?

Apple कंपनी पहले चीन में आईफोन बनाती थी, लेकिन पिछले कुछ सालों से उसने भारत जैसे देशों में मैन्युफैक्चरिंग शिफ्ट करना शुरू कर दिया है। इसका फायदा भारत को मिला, क्योंकि यहां पर अब आईफोन बनने लगे हैं. इससे भारत को रोजगार और निवेश भी मिल रहा है.

लेकिन ट्रंप को ये पसंद नही. वे चाहते हैं कि अमेरिका में बिकने वाला हर आईफोन वहीं तैयार हो, जिससे अमेरिकियों को नौकरी मिले.

पहले भी ट्रंप ने जताई थी नाराजगी

ये पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने एपल को भारत में आईफोन बनाने से रोका हो. कुछ समय पहले भी एक बिजनेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने यही बात दोहराई थी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर ट्रंप की ये धमकी सच हो जाती है और टैक्स लगाया जाता है, तो iPhone की कीमतें काफी बढ़ सकती हैं. इससे कस्टमर्स को भी परेशानी हो सकती है. आईफोन की सेल में गिरावट आ सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सीएम विष्णुदेव साय ने दी बड़ी सौगात, जिले के खर्रा नाला में 6 करोड़ 26 लाख…- भारत संपर्क| 900 करोड़ी एक्ट्रेस को किस बात का है डर? आउटसाइडर्स के स्ट्रगल्स पर तृप्ति डिमरी… – भारत संपर्क| Xiaomi, Redmi और POCO के इन फोन को कंपनी नहीं देगी सॉफ्टवेयर अपडेट, ये है पूरी… – भारत संपर्क| JNVST Class 6 Admission 2025 Registration: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 एडमिशन के लिए…| HAM नेता का मर्डर, 24 केस… बिहार के कुख्यात बदमाश डबलू यादव का हापुड़ में… – भारत संपर्क