ट्रंप ने फिर ने किया भारत-पाक युद्ध रुकवाने का दावा, कांग्रेस बोली- 18वीं बार – भारत संपर्क

0
ट्रंप ने फिर ने किया भारत-पाक युद्ध रुकवाने का दावा, कांग्रेस बोली- 18वीं बार – भारत संपर्क
ट्रंप ने फिर ने किया भारत-पाक युद्ध रुकवाने का दावा, कांग्रेस बोली- 18वीं बार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार ये दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान की जंग रुकवा दी. नीदरलैंड के हेग में नाटो समिट के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने कहा कि भारत और पाक दोनों के पास परमाणु हथियार है. मैंने कहा देखिए अगर आप एक-दूसरे से लड़ते रहेंगे तो हम कोई ट्रेड डील नहीं करेंगे. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने दोनों देशों के साथ ट्रेड डील को लेकर कई बार बात की.

ट्रंप ने ये भी दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. वह बहुत शानदार इंसान हैं. मैंने उन्हें समझाया. मैंने कहा, अगर आप लड़ने जा रहे हैं तो हम ट्रेड डील नहीं करेंगे. इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं ट्रेड डील करना चाहता हूं. हमने परमाणु युद्ध रोक दिया. हालांकि, ट्रंप ने ये दावा पहली बार नहीं किया है. इससे पहले भी वो इस बात को कई बार दोहरा चुके हैं.

ट्रंप ने 18वीं बार जंग रुकवाने की बात कही- कांग्रेस

ट्रंप के इस दावे पर कांग्रेस ने चुटकी ली है. कांग्रेस ने ट्रंप का एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, ‘ट्रंप ने 18वीं बार कहा, मैंने भारत-पाकिस्तान की वॉर रुकवा दी. मैंने साफ कहा- अगर जंग लड़ी तो मैं व्यापार नहीं करूंगा. दोनों देश के नेताओं ने कहा- हम व्यापार करना चाहते हैं, इसलिए वॉर रोक रहे हैं.’ दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान में तनाव बढ़ गया.

10 मई को हुई भारत-पाक के बीच सीजफायर की घोषणा

पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की. इसके बाद सात मई को पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर हमला किया. इस हमले में 100 आतंकी मारे गए. इसके बाद पाकिस्तान ने भारत पर जवाब कार्रवाई की कोशिश की. मगर भारत ने उसकी हर कोशिशों को नाकाम कर दिया. चार दिन 10 मई को दोनों देशों के बीच सीजफायर की घोषणा हुई.

इस सीजफायर को लेकर ट्रंप ने कई बार दावा किया है कि उन्होंने ही मध्यस्थता कराई लेकिन भारत सरकार का कहना है कि भारत-पाक DGMO की सहमति के बाद सीजफायर पर सहमति बनी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पद्मश्री कैलाश खेर और बैंड कैलासा की अद्भुत प्रस्तुति के साथ हुआ समारोह का भव्य समापन – भारत संपर्क न्यूज़ …| UPSSSC PET 2025 को लेकर इन बातों का दें ध्यान, 6-7 सितंबर को एग्जाम, सिर्फ एडमिट…| Neelam Giri in Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी ने उड़ाया… – भारत संपर्क| Viral Video: जब बेटियों ने पापा को खिलाया घर का बना पिज्जा, देखने लायक है रिएक्शन| ‘हमने भारत को खो दिया’, ट्रंप के बयान का मतलब क्या? गलती का एहसास या नई चाल – भारत संपर्क