ट्रंप ने हेली को उनके गृह राज्य में हराया, अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीद बरकरार |… – भारत संपर्क

0
ट्रंप ने हेली को उनके गृह राज्य में हराया, अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीद बरकरार |… – भारत संपर्क
ट्रंप ने हेली को उनके गृह राज्य में हराया, अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीद बरकरार

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. (फाइल फोटो)

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सभी अपनी उम्मीदवारी को लेकर चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. इस लड़ाई पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल हैं. इस बार फिर राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए ट्रंप पूरी तरह से प्रयास में लगे हुए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के दावेदार एवं पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी प्रतिद्वंद्वी निक्की हेली को उनके गृह राज्य साउथ कैरोलाइना के प्राइमरी चुनाव में शनिवार को हरा दिया है. साउथ कैरोलाइना की पूर्व गवर्नर हेली ने प्राइमरी में हार मिलने के बाद पांच मार्च को को होने वाले चुनाव में ट्रंप का मजबूती से मुकाबला करने का संकल्प लिया. आपको बता दे अमेरिका में पांच मार्च को देशभर के 21 राज्यों में रिपब्लिकन प्राइमरी चुनाव होंगे.

लगभग 90 प्रतिशत मतों की गिनती के बाद, हेली को 39.4 प्रतिशत वोट मिले, और वहीं ट्रंप को 59.9 प्रतिशत मत मिलें. इस जीत के साथ ही ट्रंप लगातार तीसरी बार रिपब्लिकन पार्टी से उम्मीदवार चुने जाने की संभावना को बढ़ा दिया है. ट्रंप इससे पहले आयोवा, न्यू हैम्पशायर और नेवादा को भी हरा चुके हैं. लेकिन यह जीत ट्रंप के लिए विशेष है, क्यों कि हेली यहां से दो बार गवर्नर रह चुकी हैं.

इस जीत के साथ ही ट्रंप को सभी 29 डेलिगेट (मतदाताओं का प्रतिनिधित्व करने वाले पार्टी सदस्य) का समर्थन मिल गया है.
सीएनएन की एक रिपोर्ट माने तो बचे हुए 21 डेलिगेट का समर्थन कांग्रेसनल जिला परिणामों के आधार पर मिलेगा। राज्य के सात जिलों में से प्रत्येक में जीत पर दावेदार को तीन डेलिगेट का समर्थन मिलता है. किसी भी दावेदार को पार्टी का उम्मीदवार बनने के लिए 1,215 डेलिगेट के समर्थन की जरूरत पड़ती है। हेली को 17 और ट्रंप को 92 डेलिगेट का समर्थन हासिल कर लिया है.

ये भी पढ़ें

हेली ने कहा – ” वो लड़ाई जारी रखेंगी ”

हेली ने कहा, ”मैंने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि दक्षिण कैरोलाइना में चाहे कुछ भी हो जाए, मैं राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए लड़ना जारी रखूंगी. मैं अपनी बात पर कायम रहने वाली महिला हूं. मैं यह लड़ाई नहीं छोड़ रही हूं. अधिकतर अमेरिकी डोनाल्ड ट्रंप और राष्ट्रपति जो बाइडन दोनों को स्वीकार नहीं करते हैं.” आगे हेली ने चार्ल्सटन में अपने भाषण के दौरान ट्रंप को साउथ कैरोलाइना से जीत मिलने पर बधाई दी. इस बीच हार के बावजूद निक्की हेली ने ‘व्हाइट हाउस’ दोबारा पहुंचने के लिए डोनाल्ड ट्रंप से लड़ना जारी रखने का संकल्प लिया और कहा कि अमेरिकी मतदाताओं को वास्तविक विकल्प का अधिकार होना चाहिए.

ट्रंप ने मनाया जीत का जश्न

आत्मविश्वास से भरे ट्रंप ने दक्षिण कैरोलाइना के कोलंबिया में अपनी जीत का जश्न मनाया। उन्होंने अपने समर्थकों से कहा, ”मैंने इस तरह की विश्वास कभी नहीं देखा और मैं बस यही कहना चाहता हूं कि मैंने रिपब्लिकन पार्टी को इतना एकजुट कभी नहीं देखा।” उन्होंने अपने भाषण में हेली का जिक्र नहीं किया और न ही उनसे हटने के लिए कहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रूसी तेल को दोबारा बेच रहा भारत, अरबों का कर रहा मुनाफा… ट्रंप के मंत्री का बड़ा… – भारत संपर्क| *नहीं चलेगी ‘पेशी पर पेशी’: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कलेक्टर्स और संभाग…- भारत संपर्क| निगम कमिश्नर ने दिए निर्देश-शहर में गंदगी करने व सड़क,…- भारत संपर्क| ट्रक संचालन में झेलना पड़ रहा भारी आर्थिक घाटा, भाड़ा दर में…- भारत संपर्क| इंदौर का बहरूपिया चोर… हर बार चोरी से पहले बदला रूप-रंग, फिर लूट लेता घर;… – भारत संपर्क