Apple CEO टिम कुक से बोले ट्रंप, नहीं चाहते इंडिया में करें प्रोडक्शन – भारत संपर्क

0
Apple CEO टिम कुक से बोले ट्रंप, नहीं चाहते इंडिया में करें प्रोडक्शन – भारत संपर्क
Apple CEO टिम कुक से बोले ट्रंप, नहीं चाहते इंडिया में करें प्रोडक्शन

Tim Cook Donald TrumpImage Credit source: सांकेतिक तस्वीर

रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने के बाद अब एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सुर्खियों में है. इस बार ट्रंप ने एपल कंपनी के सीईओ टिम कुक से कहा है कि मैं नहीं चाहता हूं कि एपल भारत में आईफोन का प्रोडक्शन करने के लिए फैक्टरी लगाए. दरअसल, एपल कंपनी भारत में जगह-जगह आईफोन प्रोडक्शन के लिए फैक्टरी खोल रही है जिस बात से डोनाल्ड ट्रंप नखुश नजर आ रहे हैं. ट्रंप ने टिम कुक को कहा कि हमें भारत में आपके प्रोडक्शन में कोई दिलचस्पी नहीं है, इंडिया खुद का ख्याल रख सकता है.

याद दिला दें कि कुछ समय पहले टिम कुक ने बताया था कि अमेरिका में बिकने वाले 50 फीसदी आईफोन भारत में तैयार किए जाते हैं. इससे एक बात तो साफ है कि डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि एपल कंपनी भारत से अमेरिका में आईफोन का प्रोडक्शन शिफ्ट करे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि टिम कुक से बातचीत के बाद अब ऐपल कंपनी अमेरिका में प्रोडक्शन बढ़ाने का काम करेगी.

प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए एपल 500 अरब डॉलर के निवेश के साथ प्रोडक्शन बढ़ा सकती है. अमेरिका में भारी निवेश के साथ-साथ अमेरिका में रहने वाले लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे. डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि ऐपल ही नहीं बल्कि बाकी बड़े ब्रैंड्स भी अमेरिका में निवेश करें, निवेश के साथ ही अमेरिका में नौकरियों के भी अवसर बढ़ेंगे.

क्या ट्रंप दे रहे भारत को चुनौती?

भारत में आईफोन प्रोडक्शन के लिए एपल पहले ही टाटा और Foxconn के साथ मिलकर फोन तैयार कर रही है, मेक इन इंडिया वाले फोन अमेरिका भेजे जा रहे हैं. लेकिनट्रंप का टिम कुक से भारत में फैक्टरी न लगाने के लिए कहना ‘मेक इन इंडिया’ पहल के लिए बड़ी चुनौती हो सकता है.

India US Tariff Deal

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने बताया कि भारत हमें जीरो टैरिफ डील ऑफर कर रहा है और भारत हमसे ट्रेड क किसी भी तरह का कोई चार्ज लेने के लिए तैयार नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सर्दी हो या गर्मी, महिलाएं हर मौसम में पहन सकती हैं ये 7 तरह की जैकेट, ऐसे करें…| गलगम पहुंचे मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, जवानों का हौसला…- भारत संपर्क| ‘हमारा रिश्ता…’ अरशद नदीम से दोस्ती पर बोले नीरज चोपड़ा, भारत-पाकिस्तान ट… – भारत संपर्क| HPBOSE 10th Results 2025 LIVE: हिमाचल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, यहां करें सबसे…| JNU के बाद कानपुर विश्वविद्यालय ने भी दिया तुर्की को झटका, CSJMU ने रद्द कि… – भारत संपर्क