ट्रंप टैरिफ का Samsung ने निकाला तोड़, भारत बना सकता है मैन्युफैक्चरिंग हब! – भारत संपर्क

दुनिया की जानी-मानी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Samsung इस समय वियतनाम में अपने ज्यादातर प्रोडक्ट्स बनाती है. लेकिन अब बदलते अंतरराष्ट्रीय हालात और ट्रेड टेंशन की वजह से Samsung भारत को एक नए ऑप्शन के रूप में देख रही है. कंपनी भारत को अपना नया मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने का प्लान कर रही है. इस मामले की पूरी डिटेल्स नीचे पढ़ें.
क्यों बदला Samsung ने अपना रुख?
वियतनाम अभी तक Samsung का मेन मैन्युफैक्चरिंग हब रहा है. लेकिन अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते ट्रेड टेंशन का असर अब दूसरी कंपनियों पर भी पड़ रहा है. इसी वजह से Samsung अब भारत को एक Strategic Alternative मान रही है. ताकि अमेरिका के साथ बाकी देशों में अपने प्रोडक्ट्स की सप्लाई बिना रुकावट जारी रख सके.
भारत में हो रही है बातचीत
Moneycontrol की रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung की बातचीत भारत की EMS कंपनियों (Electronics Manufacturing Services) के साथ शुरू हो चुकी है. इन कंपनियों में से कुछ पहले से ही Samsung के पार्टनर हैं.
ये भी पढ़ें
रिपोर्ट के मुताबिक, सिर्फ Samsung ही नहीं, बल्कि वियतनाम में प्रोडक्शन करने वाली कई और कंपनियां भी भारत में प्रोडक्शन बढ़ाने के ऑप्शन तलाश रही हैं.
यूपी और चेन्नई बन सकते हैं प्रोडक्शन हब
Samsung भारत में उत्तर प्रदेश और चेन्नई में मौजूद अपनी मौजूदा फैक्ट्रियों का इस्तेमाल एक्सपोर्ट के लिए कर सकती है. इसके साथ, जो भारतीय पार्टनर पहले से Samsung के साथ जुड़े हैं, उनकी सर्विसेस का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, इस मामले को लेकर Samsung की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल जवाब नहीं आया है.
क्या है ट्रंप का टैरिफ?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ समय पहले विदेशों से आने वाले सामान पर भारी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था. उन्होंने वियतनाम से आने वाले सामान पर 46% टैरिफ और भारत के सामान पर 26% टैरिफ लगाया है.
लेकिन 9 अप्रैल को ट्रंप ने इस फैसले में थोड़ी राहत दी. उन्होंने कहा कि भारत और वियतनाम जैसे देशों के लिए 90 दिनों की छूट दी जाएगी. इसका मतलब अगले 90 दिन तक इतना भारी टैक्स नहीं लगेगा. हालांकि, इस छूट में चीन शामिल नहीं है. चीन से आने वाले सामान पर अब भी सबसे ज्यादा 145% टैरिफ लगाया जाएगा. इसके साथ ही, ट्रंप ने ये भी साफ किया कि सभी देशों के लिए 10% का एक बेसिक टैक्स अभी भी लागू रहेगा.
सैमसंग ही नहीं एपल और गूगल भी जुड़ रहे इस कतार में
गूगल का Pixel दुनियाभर में पॉपुलर डिवाइस में से एक है. हालांकि ये Samsung और Apple डिवाइस से पीछे है. ग्लोबल बिजनेस में कंपनी पकड़ को मजबूत बनाने के लिए जल्द ही भारत में पिक्सेल प्रोडक्शन का काम शुरू कर सकती है. वहीं एपल भी भारत को अपना मैन्युफैक्चरिंग हब बना सकता है.