ट्रंप कराएंगे TikTok की भारत में वापसी! मस्क के साथ बना लिया है ये खास प्लान – भारत संपर्क
TikTok: अमेरिकी कोर्ट का TikTok पर बैन और फिर डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही एक कार्यकारी ओदश के जरिए TikTok को बैन से 75 दिनों की राहत दी जाती है. ये सब दिखाता है कि ट्रंप TikTok को लेकर कोई बड़ा फैसला कर सकते हैं, जिसमें एलन मस्क सहित कई दूसरे बड़ी अमेरिकी बिजनेसमैन इसे खरीदकर ट्रंप की मदद कर सकते हैं.
अमेरिकी कोर्ट ने TikTok पर जासूसी के आरोपों के बाद बैन लगाया था. कुछ ऐसा ही आरोप TikTok के ऊपर भारत में भी लग चुका है, जिसके बाद जून 2020 में सरकार ने भारत में TikTok पर बैन लगा दिया. अब सवाल उठ रहे हैं कि अगर TikTok चीन के चंगुल से निकलकर अमेरिकी हो जाता है तो क्या इसकी भारत में वापसी हो सकती है. ऐसी ही तमाम संभावनाओं के बारे में यहां हम विस्तार से बता रहे हैं.
अभी किसका है TikTok?
फिलहाल TikTok में चीनी और अमेरिकी दोनों कंपनियों की साझेदारी है. जिसमें चीन की ByteDance और अमेरिका की Oracle कंपनी है. ट्रंप चाहते हैं कि TikTok में अमेरिका की 50 फीसदी से ज्यादा की हिस्सेदारी हो और इसका सॉफ्टवेयर अपडेट और डेटा सेंटर अमेरिका में ही हो. इसके लिए ट्रंप ने 75 दिनों की विंडो बनाई है, जिसमें अमेरिकी कंपनी ByteDance से उसकी हिस्सेदारी खरीद सके.
ये भी पढ़ें
कौन खरीद सकता है TikTok?
चीनी कंपनी ByteDance से टिकटॉक को खरीदने में सबसे आगे Oracle कंपनी है, जिसके पास पहले से ही टिकटॉक की कुछ हिस्सेदारी है. इसके अलावा एलन मस्क ने भी TikTok में अपनी रुचि दिखाई है. TikTok को खरीदने की होड़ में शामिल अन्य लोग, जिनमें अरबपति फ्रैंक मैककोर्ट के नेतृत्व वाला निवेशक समूह और YouTube स्टार मिस्टर बीस्ट के नाम से मशहूर जिमी डोनाल्डसन शामिल हैं.
भारत में TikTok की वापसी की संभावना?
अगर अमेरिका के पास TikTok का पूरा कंट्रोल आ जाता है तो भारत में टिक टॉक की वापसी हो सकती है, लेकिन इसके लिए टिकटॉक को भारतीय कानूनों का पालन करना होगा. आपको बता दें फिलहाल देश में फेसबुक, इंस्टाग्राम, थ्रेड, वॉट्सऐप और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं, जो कि भारतीय कानूनों का पालन करते हैं.