दिव्यांका त्रिपाठी के ये आउटफिट मानसून ट्रिप पर देंगे कूल और कंफर्टेबल लुक | try…

दिव्यांका त्रिपाठी ने इन दोनों ही ड्रेसेस के साथ लॉन्ग श्रग कैरी किए हैं. इस तरह के श्रग न सिर्फ आपके लुक को और भी ज्यादा हाईलाइट करेंगे, बल्कि बारिश के मौसम में काफी कंफर्ट भी मिलेगा, इसलिए मानसून में ट्रिप पर जा रही हैं तो एक दो श्रग भी साथ में पैक कर लें.