वैलेंटाइन डे पर चमकेगा चेहरा, इन ट्रेंडी मेकअप ट्रिक्स को आजमाएं

0
वैलेंटाइन डे पर चमकेगा चेहरा, इन ट्रेंडी मेकअप ट्रिक्स को आजमाएं
वैलेंटाइन डे पर चमकेगा चेहरा, इन ट्रेंडी मेकअप ट्रिक्स को आजमाएं

वैलेंटाइन डे के लिए ट्रेंडी मेकअप ट्रिंक्स को करें ट्रायImage Credit source: Pexels

वैलेंटाइन डे के मौके पर अमूमन हर लड़की चाहती है कि वो अपने पार्टनर के सामने सबसे खूबसूरत दिखे. 0 महिलाएं इस मौके पर अपने लुक को लेकर एक्साइटेड रहती हैं और चाहती हैं कि उनका मेकअप बिल्कुल परफेक्ट दिखे. लेकिन सही मेकअप करने के लिए ये जानना जरूरी है कि कौन-सी ट्रिक और ट्रेंड्स इस समय इन हैं. अगर आप भी चाहती हैं कि इस वैलेंटाइन डे पर आपका चेहरा ग्लो करे और आपका मेकअप ट्रेंडी और लॉन्ग-लास्टिंग हो, तो आपको कुछ नए और खास मेकअप ट्रिक्स को आजमाना चाहिए. इस आर्टिकल में हम आपको लेटेस्ट मेकअप ट्रेंड्स और आसान ट्रिक्स बताएंगे, जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे.

चाहे आप रोमांटिक डेट के लिए तैयार हो रही हों, कैंडल लाइट डिनर पर जा रही हों या फिर किसी पार्टी का हिस्सा बनने वाली हों , ये मेकअप ट्रिक्स आपको परफेक्ट वैलेंटाइन लुक पाने में मदद करेंगी. तो आइए जानते हैं इस वैलेंटाइन डे के लिए ट्रेंडी और ग्लैमरस मेकअप ट्रिक्स.

1. स्किन प्रेप करें

अगर आपकी स्किन अच्छे से तैयार नहीं होगी, तो कितना भी महंगा मेकअप कर लें, वो ज्यादा देर तक नहीं टिकेगा. इसलिए सबसे पहले फेस वॉश और स्क्रब से चेहरे को क्लीन करें, जिससे डेड स्किन हट जाए. इसके बाद हाइड्रेटिंग मॉइश्चराइज़र लगाएं, ताकि स्किन ग्लोइंग और स्मूद दिखे. अगर आप चाहती हैं कि मेकअप पूरे दिन टिका रहे, तो प्राइमर लगाना न भूलें. ये आपके मेकअप को लॉन्ग-लास्टिंग बनाएगा.

2. ग्लास स्किन मेकअप

इस वैलेंटाइन डे पर ग्लास स्किन मेकअप ट्रेंड में है. ये आपको एक नेचुरल, ग्लोइंग और फ्रेश लुक देगा. इसके लिए लाइटवेट फाउंडेशन या BB क्रीम लगाएं ताकि स्किन नैचुरल दिखे. इसके बाद लिक्विड हाइलाइटर और क्रीम ब्लश का इस्तेमाल करें, ताकि स्किन में नैचुरल ग्लो आए. याद रहे किमेकअप को ज्यादा मैट न रखें, बल्कि ड्यूई लुक देने के लिए सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें.

3. ऑम्ब्रे लिप्स

लिपस्टिक ही आपके पूरे लुक को कंप्लीट करती है, इसलिए सही शेड चुनना बहुत जरूरी है. लेकिन इस वक्त दो कलर की लिपस्टिक यानी ऑम्ब्रे लिप्स काफी ट्रेंड में है. इसके लिए आप डार्क कलर की लिपस्टिक चुने, जैसे मरून, बरगंडी, या रेड. इसके साथ कोई न्यूड कलर की लिपस्टिक लगाएं. पहले अपने आधे लिप्स पर डार्क शेड लगाएं और इसके बाद हाफ लिप्स पर न्यूड शेड और दोनों को हल्का सा मर्ज कर दें. ये लिप्स ब्राइट कलर की ड्रेस के साथ काफी अच्छे लगते हैं.

4. फ्लश्ड चीक्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jio 599 Plan: 12 OTT और 1000 GB डेटा, Jio के इस सस्ते प्लान की कीमत सिर्फ 599… – भारत संपर्क| चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले 17 में से 13 खिलाड़ियों का करियर खत्म, चैंपियन ब… – भारत संपर्क| CISF Constable Bharti 2025: 10वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी, सीआईएसएफ में निकली…| नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 – भारत संपर्क न्यूज़ …| वैलेंटाइन डे पर चमकेगा चेहरा, इन ट्रेंडी मेकअप ट्रिक्स को आजमाएं