आईपीएस अफसर का रिश्तेदार बताकर युवक से ठगी का प्रयास, खुद को…- भारत संपर्क

0

आईपीएस अफसर का रिश्तेदार बताकर युवक से ठगी का प्रयास, खुद को बताया सीआरपीएफ का कमांडो, फूटा भांडा

कोरबा। जिले में युवक से ठगी की कोशिश हुई है। युवक के पास एक संदिग्ध व्यक्ति का फोन आया। कॉलर ने खुद को आईपीएस अधिकारी का करीबी रिश्तेदार बताया। उसने अपने को रायपुर में सीआरपीएफ का कमांडो भी बताया। ठग ने कहा कि उसका ट्रांसफर हो गया है और वह अपना फर्नीचर और अन्य सामान बेचना चाहता है। उसने व्हाट्सएप पर फोटो और रेट भेजने की बात कही। फोन पर बात करने का आग्रह भी किया। युवक के ज्यादा सवाल-जवाब करने पर है वह अलर्ट हो गया और फोन-मैसेज करना बंद कर दिया। थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने जांच की बात कही है। वहीं पुलिस ने ऐसे कॉल से लोगों को अलर्ट रहने को कहा है। युवक को ठगी के प्रयास का एहसास होने पर जब उसने पूछा कि उदय किरण वर्तमान में कहां पदस्थ हैं, तो ठग ने केवल आईपीएस हैं कहकर टाल दिया। अधिक सवालों पर उसने फोन काट दिया। ठग ने दो दिन पहले फेसबुक पर अंग्रेजी में मैसेज किया था। उसने नाम, पता और हालचाल पूछा था। दो दिन बाद मोबाइल नंबर 8302776817 से फोन आया। बाद में इस नंबर पर कॉल करने पर कोई जवाब नहीं मिला। जिस अधिकारी आईपीएस का नाम इस्तेमाल किया गया, वे पहले कोरबा में पदस्थ रह चुके हैं। यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई ठगी के मामले सामने आ चुके हैं। ठग गिरोह फोन कर ओटीपी, लिंक और अन्य झांसे देकर लोगों को शिकार बनाते हैं। इसकी शिकायत साइबर सेल से की जा चुकी है। पुलिस ने बताया कि वर्तमान में कोई ठगी का मामला सामने नहीं आया है। लेकिन पहले कई बार ऐसे मामले आ चुके हैं। लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान लगातार चलाए जा रहे हैं। बैंक, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अन्य सार्वजनिक जगहों पर बैनर-पोस्टर लगाकर साइबर ठगी से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Arbaaz Khan Birthday: तलाक-अफेयर और फिर शादी…FLOP रहा अरबाज खान का करियर! फिर… – भारत संपर्क| कोरी डेम कोटा में हुड़दंग करने और नशे में वाहन चलाने वालों…- भारत संपर्क| बेलपान से जल लेकर कांवरिये पहुंचे रतनपुर बूढ़ा महादेव के…- भारत संपर्क| Govt Teacher Bharti 2025: बीएड कर चुके युवाओं के लिए खुशखबरी, टीचर पदों पर निकली…| भारत में बने iPhone की विदेशों में बंपर डिमांड, एक्सपोर्ट में जबरदस्त उछाल – भारत संपर्क