भ्रम फैलाने की कोशिश, उनके पास आखिर 2-2 EPIC नंबर कैसे, तेजस्वी के दावे पर…

0
भ्रम फैलाने की कोशिश, उनके पास आखिर 2-2 EPIC नंबर कैसे, तेजस्वी के दावे पर…
भ्रम फैलाने की कोशिश, उनके पास आखिर 2-2 EPIC नंबर कैसे, तेजस्वी के दावे पर भड़की BJP

संबित पात्रा

दिल्ली में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) जारी विवाद चरम पर है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने दावा किया कि उनका नाम बिहार की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से गायब है. उनके इस दावे को चुनाव आयोग ने निराधार करार दिया. अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी इस दावे को लेकर मुखर हो गई है. बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि तेजस्वी ने कल अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए भ्रम फैलाने की कोशिश की. तेजस्वी के पास आखिर 2-2 EPIC नंबर कैसे आ गए?

आयोग की ओर से जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट के बाद विवाद बढ़ गया है. बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज रविवार को पीसी में कहा, “पिछले कुछ सालों से विपक्ष झूठे तरीके से संवैधानिक संस्थानों पर हमला कर रहा है और ये उनकी साजिश है. तेजस्वी यादव ने कल अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए भ्रम फैलाया. तेजस्वी ने बोला कि जब मैंने अपने “EPIC नंबर को चुनाव आयोग की वेबसाइट पर डाला तो मेरा नाम नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि मेरा नाम काट दिया गया है. मैं चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा.”

क्या तेजस्वी के पास 2 वोटर आईडी कार्डः संबित पात्रा

पात्रा ने कहा, “उसके बाद जो हुआ वो बेहद चौंकाने वाला रहा. पटना के जिलाधिकारी ने पूरा सच सामने रख दिया. उन्होंने बताया कि उनका नाम कटा नहीं है, लेकिन इसके बाद उन्होंने यह कहा कि जिससे उनका नाम आता है ये वही नंबर है, जिससे उन्होंने पिछला चुनाव लड़ा था.”

उन्होंने तेजस्वी से सवाल करते हुए कहा, “उनके पास 2-2 EPIC नंबर कैसे आ गए? क्या तेजस्वी के पास 2-2 वोटर आईडी कार्ड भी हैं? ये जघन्य अपराध है. ये देश के लोकतंत्र के साथ मजाक है. क्या इन्होंने कहीं पर फर्जी वोटर कार्ड बनाकर रखा है. 2020 में जिस मतदाता नंबर से उन्होंने चुनाव लड़ा था और इस बार जो उनका कार्ड बना है वो दोनों एक ही है.

तो इसीलिए SIR का विरोध कर रहा था विपक्षः पात्रा

बीजेपी नेता पात्रा ने कहा, “जब नेताओं का ये हाल है तो कार्यकर्ताओं के पास कितने वोटर आईडी कार्ड होंगे. उन्होंने कहा कि मुख्य वोटर लिस्ट पर भ्रम फैलाने की साजिश रची जा रही थी.

साथ ही संबित पात्रा ने यह भी सवाल किया, ये क्या इसी वजह से SIR का विरोध कर रहे थे? उनके पास 2-2 वोटर आई कार्ड हैं. जब नेता का ये हाल है तो कार्यकर्ता क्या करता होगा. मैं आप लोगों के सामने उनके पिछले 2 चुनाव के शपथ पत्र भी लेकर आया हूं.

परिवारवाद पर हमला करते हुए पात्रा ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस की अगुवाई वाले महागठबंधन में शामिल इन सबका मानना है कि लोकतंत्र रहे ना रहे. लेकिन परिवार जरूर रहना चाहिए. हम ना पाकिस्तान के एटम बम से डरते है ना किसी और चीज से डरते हैं.

तेजस्वी के दूसरे EPIC नंबर से ड्राफ्ट में नाम

इससे पहले तेजस्वी के दावे पर चुनाव आयोग ने इसे निराधार करार दिया कि उनका नाम ड्रॉफ्ट वोटर लिस्ट से गायब है. आयोग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि दूसरे वोटर आईडी के पीछे की ‘वास्तविकता’ को समझने के लिए जांच जारी है.

इस बीच, चुनाव आयोग के सूत्रों ने कहा कि आरजेडी नेता तेजस्वी ने 2020 में अपना नामांकन पत्र भरने के लिए EPIC नंबर RAB 0456228 का इस्तेमाल किया. एक अधिकारी का कहना है, ‘साल 2015 में भी वोटर लिस्ट में भी उनका यही मतदाता पहचान पत्र नंबर दर्ज था. इस मतदाता पहचान पत्र नंबर से उनका नाम ड्राफ्ट में भी मौजूद है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मैं धोनी से ज्यादा मेहनत करता हूं…. AB डिविलियर्स का चौंकाने वाला बयान, V… – भारत संपर्क| फिल्म “महावतार नरसिंह” का सम्मोहनथियेटर बने मंदिर — भारत संपर्क| Salman Khan Movie: जब 17 साल की लड़की के साथ 53 साल के सलमान खान ने किया रोमांस,… – भारत संपर्क| कानपुर में बढ़ा यमुना का जलस्तर, गांवों में घुसा पानी, अरहर-मक्का की फसलों … – भारत संपर्क| भ्रम फैलाने की कोशिश, उनके पास आखिर 2-2 EPIC नंबर कैसे, तेजस्वी के दावे पर…