शेयर बाजार में आएगी पैसों की सुनामी, दो दर्जन IPO बदलेंगे…- भारत संपर्क

0
शेयर बाजार में आएगी पैसों की सुनामी, दो दर्जन IPO बदलेंगे…- भारत संपर्क

देश के प्राइमरी मार्केट में आने वाले दिनों में आईपीओ की बाढ़ देखने को मिल सकती है. खबर है कि अगले दो महीनों में दो दर्जन से ज्यादा कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आ सकती है. जानकारी के अनुसार ये कंपनियां शेयर बाजार से 30 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा जुटाने की तैयारी कर रही हैं. वास्तव में स्टेबल गवर्नमेंट और पॉलिसीज का संकेत देने वाली मोदी सरकार इस बार एनडीए की शक्ल में दोबारा से लौटी है. जिसकी वजह से निवेशकों में फिर से उम्मीदें जाग गई हैं. आइए समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर आने वाले दिनों में कौन-कौन सी प्रमुख कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आ रही हैं.

18 से ज्यादा कंपनियों को मंजूरी

बैंकर्स का कहना है कि शेयर बाजार के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने और कई शेयरों के हाई वैल्यूएशन पर होने के बावजूद निवेशक नए शेयर खरीदना चाह रहे हैं. एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर, एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स, एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स, आशीर्वाद माइक्रोफाइनेंस, स्टेनली लाइफस्टाइल्स, वारी एनर्जीज, प्रीमियर एनर्जीज, शिवा फार्माकेम, बंसल वायर इंडस्ट्रीज, वन मोबिक्विक सिस्टम्स और सीजे डार्कल लॉजिस्टिक्स उन कंपनियों में शामिल हैं जिनके अगले दो महीनों में आईपीओ लॉन्च होने की संभावना है.

प्राइमडेटाबेस.कॉम के अनुसार, लगभग 18 कंपनियों को सामूहिक रूप से 20,000 करोड़ रुपए से ज्यादा जुटाने के लिए आईपीओ लाने की मंजूरी सेबी से मिल गई है. साथ ही 27 कंपनियों ने 50,000 करोड़ रुपए से ज्यादा जुटाने के लिए सेबी में ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) सब्मिट किए हुए हैं, जो​ मंजूरी का वेट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें

आम चुनाव के बाद पहला आईपीओ ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म इक्सिगो का आया है. खास बात ये है कि रिटेल इंवेस्टर्स की डिमांड के कारण सोमवार को आईपीओ खुलने के कुछ ही घंटों में फुली सब्सक्राइब हो गया था. बुधवार यानी 12 जून को 740 करोड़ रुपए ये आईपीओ बंद हो जाएगा.

क्यों आ रहे हैं ज्यादा आईपीओ

कोटक इन्वेस्टमेंट बैंकिंग के मैनेजिंग डायरेक्टर वी जयशंकर ने मीडिया रिपोर्ट में कहा है कि एनडीए की शक्ल में मोदी सरकार की वापसी से बाजार काफी उत्साहित है. शेयर बाजार को उम्मीद है कि देश की ग्रोथ को और बढ़ाने के लिए सरकार इंफ्रा और डॉमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देगी और अच्छा खासा बजट खर्च करेगी. जिसकी वजह से देश की कई कंपनियां अपना आईपीओ लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही हैं.

इन कंपनियों के आएंगे आईपीओ

  1. लीकर कंपनी एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स, लगभग 1,500 रुपए करोड़ जुटाने के साथ इस महीने की दूसरी छमाही में कैपिटल मार्केट में एंट्री करने की प्लानिंग कर रही है.
  2. जेनेरिक मेडिसिन मेकर एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स इस महीने के अंत तक 2,200-2,300 करोड़ रुपए के आईपीओ की योजना बना रही है, जिसे इस सप्ताह की शुरुआत में सेबी की मंजूरी मिल गई है.
  3. शापूरजी पल्लोनजी ग्रुप की इंफ्रा इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी, एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर 7,000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए अगले महीने पहला आईपीओ लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने मार्च में ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए थे, फिलहाल सेबी की मंजूरी का इंतजार कर रही है.
  4. ओला इलेक्ट्रिक का 5,500 करोड़ रुपए का आईपीओ अगले कुछ हफ्तों में आने की उम्मीद है. मामले से वाकिफ लोगों के अनुसार भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक दोपहिया बनाने वाली कंपनी देश में किसी ईवी स्टार्टअप के पहले आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी हासिल कर ली है.
  5. फोटोवोल्टिक (पीवी) सौर पैनल मेकर वारी एनर्जीज 3,000 करोड़ के नए इश्यू और मौजूदा निवेशकों से 3.2 मिलियन शेयरों के ओएफएस के साथ कुछ हफ्तों में पब्लिक होने की संभावना है.
  6. भारत की दूसरी सबसे बड़ी इंटीग्रेटिड सोलर सेल और सौर मॉड्यूल मेकर, प्रीमियर एनर्जीज, जल्द ही अपना आईपीओ लाने पर विचार कर रही है जिसमें 1,500 करोड़ रुपए के फ्रेश इश्यू और 28.2 मिलियन शेयरों तक का ओएफएस शामिल होगा.

2024 में कितने आ चुके हैं आईपीओ

एसबीआई कैपिटल में इक्विटी कैपिटल मार्केट प्रमुख दीपक कौशिक ने कहा कि सेकंडरी मार्केट में अस्थिरता कम होने और डिमांड स्ट्रांग रहने के साथ, हम प्लांड आईपीओ के साथ आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि प्राइमरी मार्केट में ओवरऑल एक्टिविटी, डीआरएचपी दाखिल करने से लेकर आईपीओ लॉन्च करने तक की स्पीड बढ़ने की उम्मीद है. एसबीआई कैपिटल कई आईपीओ का बैंकर है, जिसमें आशीर्वाद माइक्रोफाइनेंस, बंसल वायर इंडस्ट्रीज, डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स और स्टेनली लाइफस्टाइल्स शामिल हैं. अब तक, 2024 में 30 कंपनियों ने 27,780 करोड़ रुपए जुटाए हैं, जबकि कैलेंडर 2023 में 57 कंपनियों ने 49,500 करोड़ रुपए जुटाए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क| वाराणसी में भी अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस… पत्नी की मनमानी नहीं झेल पाया,… – भारत संपर्क| ‘मंदिर से फैलता है अंधविश्वास और पाखंड’… RJD विधायक फतेह बहादुर का…| गैंगस्टर और स्कैमर्स करते हैं इस ऐप को सबसे ज्यादा पसंद, पुलिस भी नहीं कर पाती… – भारत संपर्क