इंस्पेक्टर के सामने तुर्रम खां बन रहा था ‘गली का गुंडा’, देखिए पुलिसवाले ने कैसे…

0
इंस्पेक्टर के सामने तुर्रम खां बन रहा था ‘गली का गुंडा’, देखिए पुलिसवाले ने कैसे…
इंस्पेक्टर के सामने तुर्रम खां बन रहा था 'गली का गुंडा', देखिए पुलिसवाले ने कैसे निकाली हेकड़ी

पुलिस से पंगा लेता हुआ गली का बदमाशImage Credit source: X/@gharkekalesh

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे ‘गली का एक गुंडा’ अकेले इंस्पेक्टर को देखकर उसके सामने तुर्रम खां बनने की कोशिश करता है. लेकिन अगले ही पल पुलिसवाले ने उसे ऐसा सबक सिखाया कि पूछिए ही मत. अब इस वीडियो को देखकर नेटिजन्स कह रहे हैं- देख लिया पुलिस से बेमतलब पंगा लेने का नतीजा.

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि गली के एक बदमाश ने पुलिस से भिड़ने की गलती की, जिसके बाद उसे कड़ा सबक सिखाया गया. शुरू में बदमाश पुलिस पर हावी होता हुआ नजर आता है. लेकिन अगले ही सीन में पुलिस अधिकारी उसे छठी का दूध याद दिलाते हुए नजर आता है. वीडियो में आप देखेंगे कि पुलिसवाला पहले बदमाश के हमले से बचने के लिए पीछे हटता है. इसके बाद वहां से चला जाता है.

इसके बाद बदमाश पुलिसवाले को ललकारते हुए पीछे-पीछे आता है. लेकिन अगले ही पल उलटे पांव दौड़ते हुए नजर आता है, क्योंकि इस बार अधिकारी के हाथ में लाठी होती है. इसके बाद बदमाश की जो सुताई होती है कि पूछिए ही मत. सोशल मीडिया पर इस घटना ने खूब चर्चा बटोरी, जहां बदमाश के मजे लेते हुए इंटरनेट की जनता पुलिस की कार्रवाई का समर्थन कर रही है.

देखिए पुलिसवाले ने कैसे निकाली गली के बदमाश की हेकड़ी

@gharkekalesh एक्स हैंडल से शेयर हुई इस वीडियो क्लिप पर अब तक लगभग दो लाख व्यूज आ चुके हैं, जबकि बदमाश की हरकत पर पब्लिक खूब मौज ले रही है. एक यूजर ने कमेंट किया, अब ये बंदा थाने से संत बनकर निकलेगा. दूसरे यूजर का कहना है, पुलिस से बेमतलब पंगा नहीं लेने का रे बाबा. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, देख लिया तुर्रम खां बनने का नतीजा. एक और यूजर ने लिखा, मैं तो यह सोचकर हंसी नहीं रोक पा रहा कि बंदे के साथ आगे क्या हुआ होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुशासन तिहार से योजनाओं का सीधा लाभ, जनता के चेहरे पर मुस्कान – भारत संपर्क न्यूज़ …| आखिरी ओवर में फिर हारी राजस्थान रॉयल्स, जानिए आवेश खान की एक-एक गेंद पर कैस… – भारत संपर्क| सैफ की जिंदगी में उनकी…करीना ने जब पति की एक्स वाइफ पर कह दी ऐसी बात, खुद को… – भारत संपर्क| NEET UG 2025 Admit Card: NTA ने बताया कब आएगा एडमिट कार्ड, जान लें ये जरूरी…| पंधी में लगा निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर, 144 मरीजों ने…- भारत संपर्क