सांप के सामने बन रहा था तुर्रम खां, प्राइवेट पार्ट पर ही काट लिया, Video हुआ वायरल
सांप ने शख्स के प्राइवेट पार्ट पर काट लियाImage Credit source: Instagram/@jejaksiade
धरती पर मौजूद सांप एक ऐसा जीव है, जिसका नाम सुनते ही कइयों की हवा टाइट हो जाती है. आमतौर पर इस विषैले जीव से सभी लोग खौफ खाते हैं. अगर यह जहरीला ना भी हो, तब भी लोग उसे देखते ही वहां से दूर भागने की कोशिश करते हैं. लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें सांपों से पंगे लेने में बड़ा मजा आता है. इंडोनेशिया के इन्फ्लुएंसर अंगारा शोजी उनमें से ही एक हैं, जिन्हें सांप का जरा भी खौफ नहीं है. शोजी खतरनाक सांपों के साथ स्टंट करने के लिए मशहूर हैं. हालांकि, उनके हालिया वीडियो ने दर्शकों को चौंका दिया है.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांप ने इन्फ्लुएंसर शोजी के प्राइवेट पार्ट पर काट लिया है और वह दर्द के मारे छटपटा रहे हैं. सांप ने उनके नाजुक अंगों को बुरी तरह से दबोचा हुआ है और शोजी उसके चंगुल से बचने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं. यह दृश्य वाकई में डरा देने वाला है.
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि शोजी ने जानबूझकर यह स्टंट किया या इन्फ्लुएंसर वाकई में खौफनाक हमले का शिकार हुआ है. वीडियो में आप देखेंगे कि इन्फ्लुएंसर पसीने से तरबदर है और सांप से छुटकारा पाना की हरसंभव कोशिश कर रहा है, पर सांप है कि छोड़ने तैयार ही नहीं है. आखिरकार थक हारकर शोजी जमीन पर बैठ जाते हैं.
सांप के साथ मस्ती पड़ गई भारी, देखिए क्या किया
@jejaksiaden इंस्टा हैंडल से शेयर हुए इस वीडियो को देखकर नेटिजन्स दंग रह गए हैं. वीडियो को अब तक 1 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है, जबकि कमेंट बॉक्स में लोग हैरान होकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, हे भगवान, ये क्या हो गया. दूसरे ने लिखा, सांप के साथ मस्ती पड़ गई भारी. तीसरे यूजर ने कमेंट किया, कैमरामैन को कभी कुछ नहीं होता.
इन्फ्लुएंसर शोजी जिस काले और धारीदार सांप के हमले का शिकार हुए हैं, वो मैंग्रूव स्नेक है. दक्षिण पूर्व एशिया में पाया जाने वाला यह सांप हल्का जहरीला होता है, लेकिन इसका जहर इंसानों के लिए घातक नहीं होता. इसकी लंबाई आठ से नौ फीट तक होती है. मैंग्रूव स्नेक के काटने पर पीड़ित को सूजन और भारी दर्द का अनुभव होता है.