TV की पहली ‘गोपी बहू’ जी रही हैं ऐसी जिंदगी, 39 की उम्र में भी बरकरार है चेहरे… – भारत संपर्क

लेकिन साथ निभाना साथिया की सबसे पहली गोपी बहू का किरदार किसी और ने नहीं बल्कि जिया मानेक ने निभाया था. जिया मानेक के चेहरे पर बेहद मासूमियत है, जिसने उनके गोपी बहू के किरदार में जान फूंक दी. हालांकि 39 साल की हो चुकीं जिया की मायूमियत आज भी बरकरार है. उन्हें देखकर उकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है.