TV9 एजुकेशन एक्सपो 2025: डटकर करें परीक्षा का सामना, CET को लेकर छात्रों को मिले…


टीवी9 एजुकेशन एक्सपो 2025
बेंगलुरु में टीवी9 एजुकेशन एक्सपो 2025 का महामंच सजा है. 4 से 6 अप्रैल तक बेंगलुरु के त्रिपुरावासिनी पैलेस ग्राउंड में इस शिक्षा शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में हायर एजुकेशन के विभिन्न विकल्पों, पाठ्यक्रमों और छात्रों के करियर से जुड़ी जानकारी दी जा रही है. टीवी9 का यह एजुकेशन एक्सपो भारत और विदेशों में उच्च शिक्षा के अवसरों की तलाश करने वाले छात्रों के लिए बेहतरीन मंच है. आज इस कार्यक्रम का आखिरी दिन है.
टीवी9 कन्नड़ चैनल द्वारा आयोजित इस शिक्षा शिखर सम्मेलन में देशभर के कुल 82 कॉलेज और प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय भाग ले रहे हैं. विभिन्न कॉलेज और यूनिवर्सिटीज ने अपने-अपने स्टॉल पर छात्रों को हायर एजुकेशन और किस कोर्स का चयन करें, इस संबंध में परामर्श दिया है. ये शिक्षा विशेषज्ञ सीईटी (CET), नीट (NEET), जेईई (JEE), केईए (KEA) आदि के बारे में फैले छात्रों के भ्रम को दूर कर रहे हैं. इस एजुकेशन एक्सपो में डॉ. अब्रॉड, अल्फा अब्रॉड, एलीट ओवरसीज, लर्नटेक जैसी कंपनियों और शिक्षा सलाहकारों ने भी भाग लिया है.
छात्रों के साथ पैरेंट्स ने भी लिया भाग
इस साल के टीवी9 एजुकेशन एक्सपो में छात्रों ने इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट, एनिमेशन और विदेशी शिक्षा के बारे में अधिक जानकारी हासिल की है. इस कार्यक्रम में छात्रों के साथ-साथ पैरेंट्स भी भाग ले रहे हैं. वो प्रवेश प्रक्रिया, कटऑफ प्रतिशत और अपने बच्चों के भविष्य के लिए कौन से कोर्स बेहतरीन विकल्प हैं, इसपर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. छात्रों के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि उनकी सुविधा के लिए इस साल के शिक्षा शिखर सम्मेलन में सभी कॉलेजों में तत्काल प्रवेश की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. हालांकि फीस में कोई छूट नहीं दी गई है.
KEA के प्रसन्ना ने छात्रों को दिए टिप्स
बीते 5 अप्रैल को इस एजुकेशन एक्सपो में कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक प्रसन्ना ने भी भाग लिया और उन्होंने सीईटी परीक्षा देने वाले छात्रों को जरूर टिप्स दिए. चूंकि छात्रों में हमेशा परीक्षा का डर बना रहता है. तनाव, भय और चिंता की वजह से मन में कोई और विचार आ ही नहीं पाता. कुछ ही दिनों में कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA) 2025 कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) 15 से 17 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा. प्रसन्ना ने सलाह दी कि इस समय छात्रों के लिए डर पर काबू पाना, डटकर परीक्षा का सामना करना और अपना मनपसंद कोर्स चुनना महत्वपूर्ण है.