TV9 Exclusive: वैभव सूर्यवंशी ने पहली ही गेंद पर क्यों जड़ा छक्का? बचपन के … – भारत संपर्क

0
TV9 Exclusive: वैभव सूर्यवंशी ने पहली ही गेंद पर क्यों जड़ा छक्का? बचपन के … – भारत संपर्क

वैभव सूर्यवंशी ने पहली ही गेंद पर क्यों जड़ा छक्का?
14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में डेब्यू करके पूरे क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ यादगार डेब्यू किया. वह आईपीएल में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने. ये डेब्यू मैच वैभव सूर्यवंशी ने अपनी बल्लेबाजी से यादगार बना दिया. उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा और हर किसी को हैरान कर दिया. वह आईपीएल इतिहास के सिर्फ 10वें ऐसे खिलाड़ी भी बने, जिसने डेब्यू मैच में पहली बॉल पर छक्का मारा. आखिर वैभव सूर्यवंशी ने पहली ही गेंद पर छक्का क्यों जड़ा, ये एक बड़ा सवाल है. TV9 से एक्सक्लूसिव बातचीत में उनके कोच मनीष ओझा ने इसके पीछे की बड़ी वजह बताई.
वैभव सूर्यवंशी ने पहली ही गेंद पर क्यों जड़ा छक्का?
आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है. ऐसे में इस मंच पर करियर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ना किसी के लिए भी आसान नहीं होता है. ऐसे में 14 साल के खिलाड़ी के लिए ऐसी आक्रामक शुरुआत करना उसके माइंडसेट को दर्शाता है. वैभव सूर्यवंशी ने टीम इंडिया के गेंदबाज शार्दूल ठाकुर के खिलाफ छक्का जड़कर शुरुआत की. उनके कोच मनीष ओझा ने TV9 ने बात करते हुए कहा, ‘वैभव सूर्यवंशी का माइंडसेट बचपन से क्लियर है. उसका इंटेंट कल के मैच में सभी ने देखा, उसे खुद को टी20 क्रिकेट के हिसाब के तैयार किया है. एकेडमी में जब ओपन नेट सेशन होते थे तो वैभव सिर्फ बड़े शॉट ही खेलता था. एक बार जब 30 ओवर का सेशन खत्म हुआ तो मैंने उससे पूछा कि तुम सिंगल-डबल क्यों नहीं लेते हो. तो उसने कहा था कि जब में चौथे-छक्के मार सकता हूं तो सिंगल क्यों लूं.’
मनीष ओझा ने आगे कहा, ‘उसकी ये बात दर्शाती है कि उसका माइंडसेट कितना क्लियर है, वो किस रास्ते पर आगे बढ़ना चा रहा है. बड़े-बड़े खिलाड़ियों का माइंडसेट भी इतना क्लियर नहीं होता है. वह शुरू से ही ऐसे खेलने की तैयारी कर रहा था. वो गेंदबाजों पर हावी होकर खेलना चाहता है.’
मैच से पहले कोच-वैभव के बीच क्या बातचीत हुई?
मनीष ओझा ने बताया, ‘डेब्यू से एक एक दिन पहले बात हुई थी और यही कहा था कि कोई दबाव नहीं लेना है, जो आता है वही खेलना है. जैसा गेम है और जैसी तैयारी है, उसे ही मैदान पर उतारना है. इतना बड़ा प्लेटफॉर्म है तो ये नहीं सोचना कि हजारों लोग देख रहे हैं और बड़े प्लेयर भी हैं. यही सोचना है कि हर खिलाड़ी गेंद ही डालेगा और उस पर अपने बैट स्विंग का ध्यान रखना है. यही बोला कि अच्छा खेलना है और लंबा खेलना है और आईपीएल के ऑल टाइम ग्रेट में नाम बनाना है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नई शिक्षा नीति में शिक्षा के साथ रोजगार भी है और संस्कार भी- भारत संपर्क| विधायक फर्जी लेटर हेड का इस्तेमाल, अपराध दर्ज- भारत संपर्क| एनीमिया पीडि़ता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, बच्चों को…- भारत संपर्क| IPL 2025: विराट कोहली के इस रिएक्शन से उतर गया श्रेयस अय्यर का चेहरा, जीत क… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का किया जा…- भारत संपर्क