Twitter की नीली चिड़िया को मिला नया मालिक, कितने रुपये में हुआ सौदा? – भारत संपर्क


Twitter Blue Bird Auction
ट्विटर को आज भी कई लोग नीली चिड़िया के नाम पर ही जानते हैं. लेकिन जब से इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को एलन मस्क ने टेकओवर किया तो उन्होंने इस पर कई बड़ बदलाव किए. यहां तक की ट्विटर का नाम और लोगों दोनों को मस्क ने बदल डाला. इसका नाम बदल कर एक्स कर दिया. अब अमेरिका के सेन फ्रेंसिस्को के हेडक्वार्टर पर लगे नीली चिड़िया वाले आइकॉनिक Logo की भी बोली लग गई है.
कितने में हुआ ये सौदा?
नीलामी करने वाली कंपनी के पीआर के मुताबिक, नीली चिड़िया को34 हजार 375 डॉलर (करीब 30 लाख रुपये) में नीलाम किया गया है. इस ब्लू चिड़िया का वजन करीब 254 किलो है. ये 12 फीट लंबा, 9 फीट चौड़ा आइकन है. फिलहाल इस चिड़िया के खरीददार की पहचान नहीं बताई गई है.
चिड़िया ही नहीं एपल की चीजों की भी हुइ नीलामी
नीली चिड़िया की नीलामी के अलावा एपल-1 कंप्यूटर की करीब 3.22 करोड़ रुपये (3.75 लाख डॉलर), स्टील जॉब्स की तरफ से साइन किए गए एपल के एक चेक की करीब 96.3 लाख रुपये (1,12,054 डॉलर) में नीलाम किया गया है.
ये भी पढ़ें
फर्स्ट जेनरेशन सील्ड पैक 4GB आईफोन को 87 हजार 514 डॉलर में सेल किया गया. ब्ली बर्ड लोगो अब माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट एक्स का हिस्सा नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया में जिस तरह से Apple या Nike की पहचान बनी हुई है. उसी तरह ट्विटर को नीली चिड़िया से पहचाना जाता है.
एलन मस्क मे कब किया था ट्विटर को टेकओवर
एलन मस्क ने ट्विटर को साल 2022 में टेकओवर किया था. इसे करीब 3368 अरब रुपये (44 बिलियन डॉलर) में खरीदा था. जब ये डील हुई थी तब एलन मस्क ने कहा था कि लोकतंत्र को बनाए रखने के लिए फ्री स्पीच जरूरी है. मस्क चाहते थे कि ट्विटर को नए फीचर्स और एनहैंसमेंट के साथ बेस्ट स्पेस बनाया जाएगा. मस्क ने इस प्लेटफॉर्म पर कई बदलाव भी किए हैं.