एनीकट पचरा में लूट करने वाले दो फरार आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क

0

एनीकट पचरा में लूट करने वाले दो फरार आरोपी गिरफ्तार

कोरबा। एनीकट पचरा में लूट करने वाले दो फरार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। उनके खिलाफ थाना बांगो में धारा 331 (4), 309 (4), 310 (2) बीएनएस तहत मामला दर्ज है। फरार आरोपियों को पकडऩे में सफलता मिली है। प्रार्थी जयेश मिश्रा पिता राजेश मिश्रा उम्र 29 वर्ष साकिन रानीरोड ने दर्ज कराया था कि वह ठेकेदारी का काम करता है। उसकी कंपनी बीपी मिश्रा एण्ड कंपनी के द्वारा ग्राम पचरा ताननदी में एनीकट निर्माण का काम चल रहा है, वहीं कैम्प भी बना है। कैंप में 2 पोकलेन, 1 हाईवा, 350 नग लोहे का प्लेट, 3 नग वाईब्रेटर, 5 नग 5 एचपी का पानी पंप, 1 जनरेटर, 6 टन छड़, 20 लोहे का लाईप, एंगल, 4 नग बैटरा एवं अन्य निर्माण सामाग्री रखी है। दो रूम स्टाफ एवं चौकीदार के लिये बनाये हैं, जिसमें सुपरवाईजर विजय साहू और चौकीदार हेमंत कुमार तंवर दोनों अलग अलग कमरे में सोते हैं। मोबाईल फोन से जानकारी मिली थी कि 3 अज्ञात नकाबपोश कैम्प में घुसकर चौकीदार हेमंत कुमार और सुपरवाईजर विजय साहू का हाथ बांध दिये हैं और कमरे में रखा 4 नग बैटरी, 2 पानी पंप एवं 80 नग लोहा प्लेट तथा सुपरवाईजर के रूम में बिस्तर के नीचे पर्स में रखे 14000/- रूपये को चोरी कर ले गये हैं। घटना रात्रि 12-02 बजे के बीच में करना बताया। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। पूर्व में प्रकरण के 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है। मुखबीर की सूचना पर फरार आरोपी मोहम्मद सलमान को पकडक़र हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार किया तथा उसके हिस्से में मिले रकम में से कुछ को खर्च करना बताया तथा शेष बचे कुछ रकम को पेश करने पर जप्त किया गया है। आरोपी मोहम्मद सलमान साकिन पूछापारा कटघोरा के मेमोरेण्डम के आधार पर जिसान मोहम्मद साकिन मेला ग्राउण्ड कटघोरा को पकडक़र पूछताछ किया गया जो अपराध स्वीकार किया। घटना के दिन जिसान मोहम्मद के द्वारा ही चौकीदार तथा सुपरवाईजर को बांधकर सुपरवाईजर के रूम से 14,000/- रूपये को लूट लेना बताया है। उसके हिस्से में मिले रकम में से कुछ को खर्च करना बताया तथा शेष बचे कुछ रकम को पेश करने पर जप्त किया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*क्षेत्र में जगह जगह विराजे मां भवानी के दरबार में पहुंची मुख्यमंत्री की…- भारत संपर्क| नए भवन में अनौपचारिक रूप से शिफ्ट हुआ सिविल लाइन थाना, आजादी…- भारत संपर्क| विष्णु के सुशासन में तेजी से बदल रही गांव की तस्वीर – भारत संपर्क न्यूज़ …| डांडिया इवेंट में साइबर सुरक्षा की शपथ; रोटरी क्लब खरसिया के डांडिया उत्सव में साइबर… – भारत संपर्क न्यूज़ …| टाटा ग्रुप की कितनी स्कॉलरशिप और फेलोशिप योजनाएं? विदेश में छात्रों को पढ़ाई के…