ओड़िशा से गांजा ला रहे दो आरोपी गिरफ्तार, गांजा जब्त – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
ओड़िशा से गांजा ला रहे दो आरोपी गिरफ्तार, गांजा जब्त – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़। रायगढ़ पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। जूटमिल थाना क्षेत्र में पुलिस ने ओड़िशा से गांजा लेकर आ रहे दो आरोपियों को पकड़ा है। इनमें एक बालिग और एक नाबालिग शामिल है। पुलिस ने उनके पास से करीब डेढ़ किलो गांजा, एक बाइक और दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं।

घटना का विवरण
25 अगस्त की शाम जूटमिल पुलिस को सूचना मिली कि एक बाइक पर दो युवक ओड़िशा से गांजा लेकर रायगढ़ आ रहे हैं। इस जानकारी पर पुलिस टीम ने गढ़उमरिया मेन रोड पर घेराबंदी की। जांच के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध बाइक को रोका। बाइक पर पीछे बैठे युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से प्लास्टिक की पन्नी में गांजे का पैकेट मिला।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान दिलीप सिंह राजपूत (उम्र 33, निवासी बाझीनपाली) और एक नाबालिग के रूप में हुई। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे छातामुड़ा निवासी सुलेमान लकड़ा उर्फ जुले के कहने पर गांजा ला रहे थे, जिसे रायगढ़ और आसपास के इलाकों में बेचा जाना था। पुलिस ने बताया कि दिलीप सिंह राजपूत और सुलेमान लकड़ा पहले भी गांजे के मामले में जेल जा चुके हैं।

जब्त सामान और आगे की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 किलो 558 ग्राम गांजा (कीमत करीब 15,000 रुपये), एक होंडा साइन मोटरसाइकिल, और दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं। दोनों गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर भेज दिया गया है। वहीं, मुख्य आरोपी सुलेमान लकड़ा फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रशांत राव के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक शशिदेव भोय और टीम के अन्य सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सार्वजनिक खुले मैदानों, सार्वजनिक मार्गों, फुटपाथों, चौराहों…- भारत संपर्क| *विष्णु के सुशासन में ग्रामीणों की समस्याओं का हो रहा त्वरित निराकरण,…- भारत संपर्क| ओड़िशा से गांजा ला रहे दो आरोपी गिरफ्तार, गांजा जब्त – भारत संपर्क न्यूज़ …| साल 1878… जब अमेरिका में महिलाओं ने अपने अधिकार के लिए उठाई आवाज, जानें इतिहास – भारत संपर्क| .राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ की 9 मांग अभी भी नहीं…- भारत संपर्क