अवैध गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार, छह घरेलू…- भारत संपर्क

0
अवैध गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार, छह घरेलू…- भारत संपर्क

बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडर रिफिलिंग करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने दो अलग-अलग दुकानों से कुल छह घरेलू गैस सिलेंडर एवं रिफिलिंग मशीन जब्त की है।

5 जून को सरकंडा पुलिस को सूचना मिली कि आर्या गैस रिपेयरिंग दुकान एवं पूर्णिमा किचन गैस रिपेयरिंग दुकान में बिना वैध अनुमति के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की रिफिलिंग की जा रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई।

छापेमारी के दौरान आर्या गैस रिपेयरिंग दुकान से संचालक जितेन्द्र पटेल (42 वर्ष) निवासी लिंगियाडीह को रंगे हाथ पकड़ा गया, जिसके कब्जे से चार गैस सिलेंडर बरामद किए गए। वहीं, पूर्णिमा किचन गैस रिपेयरिंग दुकान से मानस साहू (20 वर्ष) निवासी खमतराई के पास से दो सिलेंडर जब्त किए गए।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 287 भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) एवं धारा 3, 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1985 के अंतर्गत मामला दर्ज कर विधिवत गिरफ्तार कर लिया है।

जनसुरक्षा के लिए पुलिस सतर्क

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अवैध रूप से गैस रिफिलिंग न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि इससे जनहानि की भी गंभीर आशंका बनी रहती है। सरकंडा पुलिस द्वारा समय रहते की गई यह कार्यवाही संभावित


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CBSE 12th Compartment Result 2025: सीबीएसई ने 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का…| रूस को घेरने निकलीं अमेरिकन सबमरीन, मेदवेदेव के बयान पर भड़के ट्रंप का आदेश – भारत संपर्क| *स्वास्थ्य सेवा में ऐतिहासिक पहल: कांसाबेल को मिला आधुनिक गोयल हॉस्पिटल,…- भारत संपर्क| चोरी की 2 लाख 40 हजार के 5 बाइक बरामद, साप्ताहिक बाजार से बाइक चोरी करने वाले गिरोह … – भारत संपर्क न्यूज़ …| Tara Sutaria Veer Pahariya: चौदहवीं का चांद वाइब्स… तारा सुतारिया ने वीर… – भारत संपर्क