सेवा सहकारी समिति मस्तुरी में हेराफेरी मामले में दो आरोपी…- भारत संपर्क

0
सेवा सहकारी समिति मस्तुरी में हेराफेरी मामले में दो आरोपी…- भारत संपर्क

बिलासपुर, छत्तीसगढ़: थाना मस्तुरी पुलिस ने सरकारी चावल, शक्कर और नमक की हेराफेरी के मामले में सेवा सहकारी समिति मस्तुरी के प्रबंधक और विक्रेता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. मनोज रात्रे (48 वर्ष), प्रबंधक, सेवा सहकारी समिति, मस्तुरी
  2. मनीराम कुर्रे (49 वर्ष), विक्रेता, सेवा सहकारी समिति, मस्तुरी

प्रकरण की शिकायत गोधूलि वर्मा, सहकारी विभाग की अधिकारी द्वारा की गई थी। मामले की जांच खाद्य निरीक्षक ललिता शर्मा और उनकी टीम ने की, जिसकी रिपोर्ट 27 अगस्त 2024 को कलेक्टर, खाद्य शाखा बिलासपुर को सौंपी गई। इसके बाद कलेक्टर कार्यालय ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), मस्तुरी को निर्देश दिया कि एफआईआर दर्ज कराई जाए।

क्या थी अनियमितता?

जांच में पाया गया कि प्रबंधक मनोज रात्रे और विक्रेता मनीराम कुर्रे को 1 अप्रैल 2024 को 303 क्विंटल चावल, 853 क्विंटल शक्कर और 646 क्विंटल नमक वितरण के लिए दिया गया था। जांच के दौरान चावल, शक्कर और नमक की मात्रा में हेराफेरी पाई गई:

  • 272.50 क्विंटल चावल कम पाया गया
  • 377 क्विंटल शक्कर अधिक पाई गई
  • 8.04 क्विंटल रिफाइंड नमक अधिक मिला

गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई:

थाना मस्तुरी पुलिस ने धारा 3/7 ईसी एक्ट और 316(5), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर 18 मार्च 2025 को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

पुलिस ने आरोपियों को उनके निवास स्थान से हिरासत में लिया और पूछताछ के दौरान उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया।


Post Views: 7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनुपमा के लिए खतरा बन सकती है टप्पू और सोनू की शादी? TRP चार्ट पर ‘तारक मेहता..’… – भारत संपर्क| क्या कड़वा खीरा डायबिटीज के मरीजों के लिए सही होता है? एक्सपर्ट से जानिए| शादी का कार्ड बना आफत, दूल्हे के पिता को दोस्त ने मार दी गोली… इस बात से था खफा| 9 चौके- 10 छक्के, IPL 2025 से पहले इस खिलाड़ी ने मचाया कहर, 39 गेंदों पर बन… – भारत संपर्क| बस्तर जिले के 5 विकासखण्डों में हुआ ब्लॉक स्तरीय बस्तर पंडुम का आयोजन – भारत संपर्क न्यूज़ …