एक्टिवा की डिक्की तोड़कर 70 हजार की चोरी मामले में दो आरोपी…- भारत संपर्क



बिलासपुर। सिटी कोतवाली पुलिस ने एक्टिवा की डिक्की तोड़कर 70 हजार रुपये चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की पूरी रकम जब्त कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार रामकृष्ण नगर मोपका निवासी बलराम वर्मा (36 वर्ष) ने थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 16 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर वह खाटू श्याम मंदिर दर्शन के लिए गया था। उसने अपनी स्कूटी (क्रमांक CG10/BX3397) मल्टी लेवल पार्किंग में खड़ी कर डिक्की में 70 हजार रुपये रखे थे। जब वह दर्शन के बाद वापस लौटा तो डिक्की से नगद रकम चोरी हो चुकी थी।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें दो संदिग्ध युवक स्कूटी की डिक्की तोड़ते दिखाई दिए। जांच में उनकी पहचान रविशंकर गुप्ता उर्फ रवि गुप्ता (44 वर्ष, निवासी राजकिशोर नगर, थाना सरकंडा) और जितेन्द्र वैष्णव (40 वर्ष, निवासी लिंगियाडीह, थाना सरकंडा) के रूप में हुई।
दोनों आरोपियों को घर से पकड़कर पूछताछ की गई। पूछताछ में उन्होंने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि चोरी के पैसों को आपस में 35-35 हजार रुपये बांट लिए थे। पुलिस ने दोनों से पूरी रकम बरामद कर ली और विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
Post Views: 13