1 क्विंटल से अधिक गांजा बेचने वाले दो आरोपियों को भी रतनपुर…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन
पिछले दिनों रतनपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 1 क्विंटल से अधिक मात्रा में गांजा पकड़ा था। आरोपी राजेश शर्मा से पूछताछ करने पर पता चला था कि आरोपी उड़ीसा में रहने वाले नीलांचल बेहरा और विक्रम पत्रों उर्फ गांधी से गांजा खरीद कर राजस्थान ले जा रहा था। रास्ते में रतनपुर में वह पकड़ा गया। इसके बाद गांजा बेचने वाले आरोपियों की तलाश में रतनपुर पुलिस की एक टीम उड़ीसा के दूरस्थ पहुंच विहीन जंगली इलाके में पहुंची, जहां उनके हाथ आरोपी नीलांचल बेहरा और विक्रम पात्रों लगे, उन्होंने बताया कि 10- 12 दिन पहले राजस्थान का राजेश शर्मा उनसे 34,000 रु में 1 क्विंटल गांजा खरीद कर ले गया था। पुलिस ने गांजा बेचने वाले दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
error: Content is protected !!