दुकान में चोरी करने वाले दो आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार,कोटा…- भारत संपर्क



बिलासपुर। कोटा थाना पुलिस ने दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को महज 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी गया करीब ₹16 हजार का सामान बरामद किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, प्रार्थी जैतराम साहू निवासी तिफरा ने थाना सिरगिट्टी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 17 अगस्त की रात नील बाजार कोटा स्थित उसकी दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर 05 नग कांच की थाली, 05 नग लोटा, 02 नग सीलिंग फैन, 10 नग बल्ब, 05 नग हाथ घड़ी और DVR सहित कुल ₹25 हजार का सामान चोरी कर ले गए।
शिकायत मिलते ही कोटा पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। टीम ने एफएसएल और डॉग स्क्वाड की मदद से छानबीन करते हुए संदिग्धों को तलाशना शुरू किया। लगातार प्रयास के बाद पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही दो आरोपियों को धर दबोचा।
गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं –
- अशोक शिकारी पिता भारत शिकारी, उम्र 20 वर्ष, निवासी टांडा, थाना कोटा।
- आकाश सिंह पिता स्व. अशोक सिंह, उम्र 39 वर्ष, निवासी तारबाहर सिग्नल के पास, थाना तारबाहर।
पुलिस ने आरोपियों से चोरी गया माल जुमला कीमती ₹16 हजार जब्त किया है। दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में अपराध और असामाजिक तत्वों पर निगरानी कड़ी कर दी गई है। गश्त और चेकिंग अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा ताकि जनता सुरक्षित और निश्चिंत रह सके।