कोटा में 12 लाख रुपए की बेशकीमती लकड़ी के साथ दो आरोपी…- भारत संपर्क

0
कोटा में 12 लाख रुपए की बेशकीमती लकड़ी के साथ दो आरोपी…- भारत संपर्क

कोटा पुलिस ने भारी मात्रा में इमारती लकड़ी जप्त किया है। कोटा पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम लमकेना में संजय खांडे और सुरेश खांडे अपने घर में अवैध तरीके से लकड़ी रखे हुए हैं । सूचना पर पुलिस ने छापा मारा तो आरोपी सुरेश खांडे के घर से 107 नग सागौन, साल और पल्ला पटिया सिलपट के अलावा सागौन से बने तीन कुर्सी, सोफा, टी टेबल आदि मिले, जिसकी कीमत 7 लाख रुपए बताई जा रही है।
इधर आरोपी संजय खांडे के घर से कुल 166 नग सागौन बीजा , साल की लकड़ी से बना पल्ला, पटिया, खुरा, सिलपट और अन्य समान मिले ,जिनकी कीमत भी 5 लाख रुपये है। 12 लाख रुपए की लकड़ी और उससे बनी सामग्री जप्त कर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 106 बी के तहत कार्रवाई की है।

इधर तार बाहर क्षेत्र में तलवार लेकर हंगामा मचा रहे डीपू पारा निवासी आनंद साहू को पुलिस ने पकड़ा है। सूचना पाकर पुलिस दुर्गा मंदिर के पास पहुंची तो वहां आनंद साहू मिला जो गाली गलौज करते हुए तलवार लहरा रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर हथियार जप्त कर लिया है और आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

श्री अखण्ड राम सप्ताह का भव्य आयोजन 22 सितंबर से गंज बाजार खरसिया में – भारत संपर्क न्यूज़ …| लुटेरी गैंग और टारगेट पर सिर्फ हनुमान मंदिर… कालबेलिया सरगना की लाल किताब… – भारत संपर्क| Google Pixel 7 पर मिल रहा है मैसिव डिस्काउंट, जानें कहां मिलेगी छूट – भारत संपर्क| *सरगुजा क्षेत्र विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष बनी पत्थलगांव विधायक गोमती…- भारत संपर्क| IND vs BAN 1st Test: रवींद्र जडेजा शतक से चूके और टीम इंडिया 400 रन से, पहल… – भारत संपर्क