चलती ट्रक के साथ दो लड़कों ने किया ऐसा स्टंट, देख सहम गए लोग, बोले सनकी हैं क्या? |…

0
चलती ट्रक के साथ दो लड़कों ने किया ऐसा स्टंट, देख सहम गए लोग, बोले सनकी हैं क्या? |…
चलती ट्रक के साथ दो लड़कों ने किया ऐसा स्टंट, देख सहम गए लोग, बोले- सनकी हैं क्या?

दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो बांग्लादेश का हैImage Credit source: X/@Ruksar_Khan7

चलती ट्रक के पीछे स्केटिंग स्टंट करते दो लड़कों का एक खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इसमें स्केट्स पहने लड़के एक तेज रफ्तार ट्रक को पीछे से पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो बांग्लादेश के ढाका का है, जिसे बिजॉय सरानी मेट्रो स्टेशन के पास शूट किया गया था. हालांकि, टीवी9 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

वायरल हो रहे वीडियो की शुरुआत चलती ट्रक के दोनों ओर लड़कों के चिपके रहने से होती है. इसके बाद एक लड़का खतरनाक स्टंट को अंजाम देने लगता है, जबकि दूसरा उसे फिल्मा रहा होता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों ही लड़के बिना सेफ्टी उपकरण के स्टंट को अंजाम दे रहे हैं. सोशल साइट एक्स पर इस वीडियो को शेयर कर यूजर्स कह रहे हैं कि अगर इन लड़कों को कुछ हो जाता, तो घरवाले बेगुनाह ट्रक ड्राइवर के खिलाफ FIR करवाते, जबकि असल गलती तो खुद की है.

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने लड़कों की सुरक्षा को नजरअंदाज करने के लिए उनकी खूब आलोचना की. एक यूजर ने कमेंट किया, अगर यही टैलेंट किसी सही मंच पर दिखाया होता, तो लोग तारीफ भी करते. लेकिन ये लोग रास्ता भटक गए हैं, इसलिए इनके खिलाफ कार्रवाई की जरूरत है. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, खतरनाक है पर टैलेंट तो है. लेकिन इसका सही जगह इस्तेमाल होना चाहिए था. एक अन्य यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, इन लड़कों की सेना, पुलिस और विशेष बलों में जरूरत है, लेकिन वे सड़कों पर इस तरह से अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं.

बांग्लादेश में अराजकता तब फैल गई, जब पूर्वीृ प्रधानमंत्री शेख हसीना अपनी सरकार के खिलाफ कई सप्ताह तक चले विरोध प्रदर्शनों के बाद एक सैन्य हेलिकॉप्टर से देश छोड़कर भाग गईं. हसीना के इस्तीफे के बाद नोबेल अवार्ड विनर मुहम्मद यूनुस ने देश की अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ ली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोगों को मिल रहा त्वरित समाधान — भारत संपर्क| सेहत के लिए ही नहीं, फेशियल हेयर हटाने में भी काम आती है मसूर की दाल, जानें कैसे…| चाकू की नोक पर लूटपाट के 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क| वन नेशन वन इलेक्शन विषय पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन — भारत संपर्क| सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …