शिवहर में छठ पूजा की तैयारियों मे लगे दो भाई, नदी से पानी भरने पहुंचे और…

0
शिवहर में छठ पूजा की तैयारियों मे लगे दो भाई, नदी से पानी भरने पहुंचे और…
शिवहर में छठ पूजा की तैयारियों मे लगे दो भाई, नदी से पानी भरने पहुंचे और डूब गए

बागमती नदी में डूबने से दो भाईयों की मौत

बिहार के शिवहर के पिपराही थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया. शिवहर के डूबा घाट स्थित बागमती नदी में छठ पूजा के दिन दो सगे भाइयों की डूबकर मौत हो गई. दोनों भाई गांव में हो रहे यज्ञ के लिए जल भरने बागमती नदी के घाट पर गए थे, इसी दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए थे.

इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. जानकारी के मुताबिक, गांव में हो रहे यज्ञ के लिए कुछ लड़कों के साथ दोनों भाई सुबह जल भरने के लिए पिपराही थानाक्षेत्र स्थित बागमती नदी के डुब्बा घाट पर गए थे. दोनों भाई नदी से जल भर ही रहे थे, तभी एक भाई डूबने लगा. दूसरे ने भाई को डूबता देख उसे बचाने की कोशिश की लेकिन दोनों गहरे पानी में चले गए.

तेज बहाव के शिकार हो गए दोनों भाई

दोनों ने एक दूसरे को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था की दोनों भाई इस तेज बहाव के शिकार हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण नदी के पास जमा हो गए. घटना की सूचना पर स्थानीय प्रशासन ने पहुंचकर लापता दोनों भाइयों की खोज की. कई गोताखोर लापता भाईयों को खोजने में जुटे हुए थे. बताया जाता है की बागमती नदी के डूबा घाट में से निकाले गए हिरौता निवासी मृतक की पहचान 14 साल के निशांत कुमार के तौर पर की गई है.

परिवारों में छाया मातम

जबकि दूसरे भाई की पहचान 14 साल के आकाश कुमार के तौर पर हुई है. दोनों बच्चे आपस में चचेरा भाई थे. साथ ही गांव में ही रामचंद्र राय के यहां लखरांव होने के कारण तकरीबन 200 लोग जलबोझी करने को लेकर डुबाघाट पहुंचे थे. इसी बीच दोनों गहरे पानी में बह गए जिसमें से एक का शव तुरंत निकाल लिया गया जबकि दूसरे का शव काफी खोजबीन करने के बाद मिला. वहीं प्रशासन ने दोनों भाईयों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं बच्चों की मौत से परिजनों में मातम छा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के बैनर तले बगीचा में निकला भव्य…- भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MMMUT छात्राओं का कमाल, अमेजन देगा इतना स्टाइपेंड कि कई नौकरियां छूट जाएंगी पीछे| जयरामनगर में संगठनात्मक बैठक स्थापना दिवस को लेकर हुई चर्चा- भारत संपर्क| चेन्नई की बैटिंग के बीच सो गया CSK का खिलाड़ी, वायरल फोटो के बाद हुई जमकर ट… – भारत संपर्क