शिवहर में छठ पूजा की तैयारियों मे लगे दो भाई, नदी से पानी भरने पहुंचे और…

0
शिवहर में छठ पूजा की तैयारियों मे लगे दो भाई, नदी से पानी भरने पहुंचे और…
शिवहर में छठ पूजा की तैयारियों मे लगे दो भाई, नदी से पानी भरने पहुंचे और डूब गए

बागमती नदी में डूबने से दो भाईयों की मौत

बिहार के शिवहर के पिपराही थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया. शिवहर के डूबा घाट स्थित बागमती नदी में छठ पूजा के दिन दो सगे भाइयों की डूबकर मौत हो गई. दोनों भाई गांव में हो रहे यज्ञ के लिए जल भरने बागमती नदी के घाट पर गए थे, इसी दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए थे.

इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. जानकारी के मुताबिक, गांव में हो रहे यज्ञ के लिए कुछ लड़कों के साथ दोनों भाई सुबह जल भरने के लिए पिपराही थानाक्षेत्र स्थित बागमती नदी के डुब्बा घाट पर गए थे. दोनों भाई नदी से जल भर ही रहे थे, तभी एक भाई डूबने लगा. दूसरे ने भाई को डूबता देख उसे बचाने की कोशिश की लेकिन दोनों गहरे पानी में चले गए.

तेज बहाव के शिकार हो गए दोनों भाई

दोनों ने एक दूसरे को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था की दोनों भाई इस तेज बहाव के शिकार हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण नदी के पास जमा हो गए. घटना की सूचना पर स्थानीय प्रशासन ने पहुंचकर लापता दोनों भाइयों की खोज की. कई गोताखोर लापता भाईयों को खोजने में जुटे हुए थे. बताया जाता है की बागमती नदी के डूबा घाट में से निकाले गए हिरौता निवासी मृतक की पहचान 14 साल के निशांत कुमार के तौर पर की गई है.

परिवारों में छाया मातम

जबकि दूसरे भाई की पहचान 14 साल के आकाश कुमार के तौर पर हुई है. दोनों बच्चे आपस में चचेरा भाई थे. साथ ही गांव में ही रामचंद्र राय के यहां लखरांव होने के कारण तकरीबन 200 लोग जलबोझी करने को लेकर डुबाघाट पहुंचे थे. इसी बीच दोनों गहरे पानी में बह गए जिसमें से एक का शव तुरंत निकाल लिया गया जबकि दूसरे का शव काफी खोजबीन करने के बाद मिला. वहीं प्रशासन ने दोनों भाईयों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं बच्चों की मौत से परिजनों में मातम छा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वैभव सूर्यवंशी ने जड़े छक्के ही छक्के… बड़े-बड़े गेंदबाजों को लिया आड़े ह… – भारत संपर्क| “सनातन समाज की दृढ़ चेतना और अधिवक्ता निखिल शुक्ला की विधिक…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में आयुष विभाग की अनूठी पहल, ग्रामीणों को मिल रही निःशुल्क औषधियाँ – भारत संपर्क न्यूज़ …| सकरी पुलिस की त्वरित कार्रवाई, शराब के लिए पैसे मांगकर चाकू…- भारत संपर्क| *Breaking News:- संथागत प्रसव नही कराने वाले CHMO और RHO पर भड़के कलेक्टर,…- भारत संपर्क