सड़क हादसे में सायकल सवार दो लोग घायल- भारत संपर्क
सड़क हादसे में सायकल सवार दो लोग घायल
कोरबा। दर्री डेम मार्ग पर तेजरफ्तार बाइक ने साइकिल को टक्कर मार दी। दोनों ही लोग फेंकाकर घायल हो गए। दुर्घटना शनिवार की रात लगभग 9.30 बजे दर्री डेम मार्ग पर हुआ, जहां शहर से दर्री की ओर जा रहे तेजरफ्तार बाइक के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए सामने से आ रही साइकिल को ठोकर मार दी।इससे बाइक व साइकिल सवार दोनों लोग घायल हो गए। बाइक चालक को ज्यादा चोट लगी। राहगीरों की मदद से डायल 112 की टीम ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। इसी तरह रविवार की शाम रजगामार से पिकनिक मनाकर बाइक में लौट रहे दो लोग रास्ते में डूमरडीह के पास गिरकर घायल हो गए।