लोकमाता प्रथम देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में दो दिवसीय… – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
लोकमाता प्रथम देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में दो दिवसीय… – भारत संपर्क न्यूज़ …

9 व 10 अगस्त को होगा महामृत्युंजय जाप

रायगढ़ जिले की सुप्रसिद्ध माँ खड्‌गधारिणी गरबा समिति के तत्वाधान में पुण्यश्लोक लोकमाता प्रथम देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300 वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में इस वर्ष शहर के समलाई मंदिर , राजा महल के पास आगामी 9 अगस्त व 10 अगस्त को दो दिवसीय महामृत्युंजय जाप का आयोजन किया जाएगा।

विचारों को जन – जन तक पहुँचाना है – – वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए खड्गधारिणी समिति की प्रचार प्रमुख स्नेहा तिवारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300 वीं जयंती के उपलक्ष्य में उनके विचारों को जन जन तक पहुंचाना है।
वहीं देवी अहिल्या न्याय प्रिय, शिवभक्तिनि एवं नारी नेतृत्व के रूप में एक आदर्श स्थापित की हैं। इनके कार्य एवं सनातन विचार भारत की सांस्कृतिक एकता को प्रदर्शित करते हैं। वर्तमान समय में इन विचारों का प्रवाह सकल समाज तक पहुंचे, ऐसी योजना से पवित्र श्रावण मास में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

पूर्ण कार्यक्रम मातृशक्ति केंद्रित – – स्नेहा तिवारी ने बताया कि यह कार्यक्रम पूर्ण मातृशक्ति केंद्रित है। वहीं नारी नेतृत्व बनकर सनातन परंपरा की अग्रसर बने, इसे ही ध्यान में रखकर छात्राएं, युवतियाँ, ग्रहणी, प्रबुद्ध महिलायें, महिला समाज प्रमुख सभी को जोड़ने का लक्ष्य है।

सामाजिक समरसता के साथ महाजाप – – कार्यक्रम में सामाजिक समरसता की भावना को महत्व देते हुए सभी जाति प्रमुख, एक साथ बैठकर इस महामृत्युंजय जाप के साथ भगवान शंकर का अभिषेक करने वाले हैं।वहीं कार्यक्रम का मुख्य केंद्र रुद्राक्ष का शिवलिंग स्थापित होगा एवं दोपहर 2 से सायं 5 बजे तक सतत महामृत्युंजय का मंत्र जाप होगा।

प्रसाद के दिया जाएगा एक पौधा – – उन्होंने कहा कि चूंकि भगवान शंकर प्रकृति संरक्षण के प्रतीक हैं। अतः पूरे कार्यक्रम को सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री रखने का प्रयास रहेगा व प्रत्येक परिवार को प्रसाद के साथ एक पौधा दिया जाना है, जो कार्यक्रम की पूर्णाहुति का प्रतीक बनेगा।वहीं कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए समस्त मातृशक्ति का पंजीयन हो रहा है साथ ही इस कार्यक्रम को भव्यता देने में माँ खड्गधारिणी सेवा समिति के सभी सदस्यगण जुटे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

श्री पीतांबरा पीठ में आयोजित चैत्र नवरात्र रजत जयंती उत्सव…- भारत संपर्क| गेवरा खदान में डोजर मे लगी आग, ऑपरेटर ने कूदकर बचाई जान- भारत संपर्क| काव्या मारन के 39.25 करोड़ डूब गए! IPL 2025 में कर दिया घाटे का सौदा? – भारत संपर्क| लाल आतंक के अंत में सुरक्षा बलों की भूमिका सराहनीय – केंद्रीय गृह मंत्री – भारत संपर्क न्यूज़ …| UP: रामनवमी की शोभायात्रा में जमकर बवाल, पुलिस और भक्तों में हुई झड़प; हैरा… – भारत संपर्क