दो दिन, 3 सुपरस्टार और तीन बड़ी फिल्में…JAAT-सिकंदर ही नहीं, अक्षय कुमार भी… – भारत संपर्क

0
दो दिन, 3 सुपरस्टार और तीन बड़ी फिल्में…JAAT-सिकंदर ही नहीं, अक्षय कुमार भी… – भारत संपर्क
दो दिन, 3 सुपरस्टार और तीन बड़ी फिल्में...JAAT-सिकंदर ही नहीं, अक्षय कुमार भी बवाल काटने को तैयार

सलमान खान, अक्षय कुमार और सनी देओल

23 और 24 मार्च हिंदी सिनेमा के लिए बेहद अहम साबित होने वाले हैं. इन दो दिनों में सलमान खान, सनी देओल और अक्षय कुमार की फिल्मों के ट्रेलर और टीजर रिलीज होने जा रहे हैं. यानी दो दिन में तीन बड़े स्टार्स की तीन फिल्मों की झलकियां फैंस को देखने को मिलेंगी. सबसे पहले सलमान अपनी फिल्म सिकंदर का ट्रेलर रिलीज करने वाले हैं. फिर सनी और अक्षय की बारी है. ये तीनों ही फिल्में बड़े बजट की हैं. ऐसे में ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाने का दम रखती हैं.

फैंस लंबे वक्त से सलमान खान की फिल्म सिकंदर के ट्रेलर का इंतज़ार कर रहे हैं. पर आज ये इंतजार खत्म होगा. 23 मार्च को सलमान खान की सिकंदर का ट्रेलर रिलीज होने वाला है. इस फिल्म में सलमान के अलावा रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज और शरमन जोशी जैसे कलाकार भी अहम रोल में हैं. फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया है. फिल्म ईद के मौके पर 30 मार्च को सिनेमाघरों में आ रही है.

  • रविवार- 23 मार्च: सिकंदर ट्रेलर
  • सोमवार- 24 मार्च: केसरी चैप्टर 2 टीजर
  • सोमवार- 24 मार्च: जाट ट्रेलर

सनी देओल की जाट का ट्रेलर

गदर 2 के बाद सनी देओल अब जाट फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं. फिल्म का टीजर पहले ही सामने आ चुका है और अब कल यानी 24 मार्च को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने वाला है. एक बार फिर सनी देओल एक्शन अवतार में दिखने वाले हैं. फिल्म कैसी होगी और क्या इसका प्लॉट होगा, इस बारे में ट्रेलर से अंदाजा लगने की उम्मीद है. फिल्म में रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह विलेन के रोल में दिखेंगे. इसका निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है और फिल्म 10 अप्रैल को बड़े पर्दे पर आने वाली है.

ये भी पढ़ें

अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 का टीजर

24 मार्च को ही अक्षय कुमार भी अपनी अगली फिल्म ‘केसरी: चैप्टर 2’ का टीजर रिलीज करने वाले हैं. हाल ही में करण जौहर और अक्षय कुमार ने इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान करते हुए बताया था कि ये गुड फ्राइडे के मौके पर 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म में सी संकरण की जिंदगी की कहानी दिखाई जाएगी, जिन्होंने ब्रिटिशर्स के खिलाफ जंग लड़ी और जलियांवाला बाग नरसंहार की सच्चाई को उजागर किया था. ये फिल्म रघु पलट और पुष्पा पलट की किताब ‘द केस दैट शक द एंपायर’ पर बेस्ड है. रघु पलट सी संकरण नायर के परपोते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral: बच्चे को ट्रेन में मिला मां जैसा प्यार, वीडियो देखकर आपका भी बन जाएगा दिन| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर मृतक राम कुमार हरमा का शव मुंबई से…- भारत संपर्क| परेश रावल का ‘हेरा फेरी 3’ से बाहर होना PR स्टंट था? अक्षय कुमार ने खुद बता दिया… – भारत संपर्क| Redmi Note 14 SE 5G से Moto G86 तक, अगले हफ्ते बाजार में तहलका मचाने आ रहे ये 3… – भारत संपर्क| बिलासपुर में “सिपाही रक्षासूत्र” कार्यक्रम — कारगिल विजय…- भारत संपर्क