दो दोहरे शतक, 4 शतक और 1427 रन, बल्लेबाजों ने की इस मैच में जमकर मौज, ये रह… – भारत संपर्क
जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए.Image Credit source: Zimbabwe Cricket
बॉक्सिंग डे इस बार क्रिकेट फैंस के लिए बेहद रोमांचक रहा क्योंकि दुनिया के दो मशहूर मैदानों पर दो यादगार टेस्ट मैच खेले गए. एक तरफ साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में रोमांचक मुकाबला दिखा, जहां मेजबान साउथ अफ्रीका ने चौथे दिन सिर्फ 2 विकेट से जीत दर्ज की. वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में जोरदार टक्कर हुई, जिसका फैसला पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया की विशाल जीत से हुआ. इनके अलावा भी बॉक्सिंग डे पर एक टेस्ट मैच शुरू हुआ था, जो खत्म तो 30 दिसंबर को हुआ लेकिन इसमें रोमांच से ज्यादा सिर्फ बल्लेबाजों की मौज थी. ये मैच हुआ जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच जिसमें 5 दिन में 1427 रन बने लेकिन 3 पारियां भी पूरी नहीं हो पाईं.
जिम्बाब्वे के बुलावायो में 26 दिसंबर से शुरू हुआ ये मैच भारत-ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले की तरह सोमवार 30 दिसंबर को ही खत्म हुआ. मगर जहां भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में पूरी चार पारियां खेली गईं और सभी 40 विकेट गिरे, वहीं इस मुकाबले में सिर्फ 2 पारियां ही पूरी हो पाईं, जबकि तीसरी पारी के बीच में ही मैच खत्म हो गया और पूरे मुकाबले में सिर्फ 24 विकेट गिरे. नतीजा ये रहा कि मैच एक नीरस ड्रॉ पर खत्म हुआ.
जिम्बाब्वे-अफगानिस्तान ने की शतकों की बारिश
अब मैच में हुआ क्या, ये भी जान लीजिए. जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी की और डेढ़ दिन में 586 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. टीम की ओर से दिग्गज बल्लेबाज शॉन विलियम्स ने 154 रन की यादगार पारी खेली. उनके अलावा कप्तान क्रेग इरवाइन ने भी 104 रन बनाए और सातवें नंबर पर आए ऑलराउंडर 110 रन बनाए. जिम्बाब्वे की ओर से अगर 3 शतक लगे तो अफगानिस्तान भी पीछे नहीं रही. बस फर्क ये था कि अफगानिस्तान ने बहुत धीमे बैटिंग की और उसकी पारी पांचवें दिन जाकर खत्म हुआ.
अफगानिस्तान की ओर से कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी ने 246 रन की पारी खेली, जो अफगानिस्तान की ओर से रिकॉर्ड है. उन्होंने रहमत शाह का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने शाहिदी से पहले इसी पारी में 234 रन बनाए थे. रहमत और हश्मतुल्लाह ने पूरे तीसरे दिन बैटिंग की और 300 से ज्यादा रन जोड़े, जबकि कोई विकेट नहीं गिरा. हालांकि ये भी है कि चौथे दिन सिर्फ एक सेशन का खेल हो सका. फिर पांचवें दिन अफगानिस्तान ने अपनी पारी 699 रन पर खत्म की. शाहिदी और शाह के अलावा अफसर जाजई ने भी 113 रन बनाए.
5 दिन में बरसे सिर्फ रन ही रन
जिम्बाब्वे की ओर से शतक लगाने वाले ब्रायन बैनेट ने 5 विकेट अपने नाम किए. इसके बाद जिम्बाब्वे ने आखिरी दिन दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 142 रन बना लिए. इस तरह ये मैच एक बोरिंग ड्रॉ के रूप में खत्म हुआ लेकिन इसमें 2 दोहरे शतक और 4 शतक जमाकर बल्लेबाजों ने अपने आंकड़ों को जरूर सुधारा. कुल मिलाकर पूरे मैच में 1427 रन बने और सिर्फ 24 विकेट गिर सके. दोनों टीमों के बीच अभी एक और मैच खेला जाना है.