अमेरिका की कंपनी में घुसे दो बंदूकधारी, 7 लोगों को बनाया बंधक, गाजा के समर्थन में… – भारत संपर्क

0
अमेरिका की कंपनी में घुसे दो बंदूकधारी, 7 लोगों को बनाया बंधक, गाजा के समर्थन में… – भारत संपर्क
अमेरिका की कंपनी में घुसे दो बंदूकधारी, 7 लोगों को बनाया बंधक, गाजा के समर्थन में हमला

गाजा के समर्थन में हमला. (सांकेतिक)

तुर्की के उत्तर पश्चिम स्थित अमेरिकी कंपनी प्रॉक्टर एंड गैंबल के स्वामित्व वाली एक फैक्टरी में दो बंदूकधारियों ने सात लोगों को बंधक बना लिया है. खबरों के मुताबिक ऐसा लगता है कि गाजा में इजराइल-हमास युद्ध के वजह से घटना को अंजाम दिया गया है. तुर्की की मीडिया ने फैक्टरी के अंदर दाखिल संदिग्धों में से एक की तस्वीर जारी की, जिसमें वह विस्फोटकों से युक्त बेल्ट पहने हुए और हाथ में हथगोला लिये हुए दिख रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्ध स्थानीय समयानुसार, अपराह्न तीन बजे (भारतीय समयानुसार शाम करीब साढ़े पांच बजे) कोकेली प्रांत के गेब्ज़ स्थित फैक्टरी की मुख्य इमारत में दाखिल हुए और सात कर्मचारियों को बंधक बना लिया.

ये भी पढ़ें

फैक्टरी के आसपास की सड़कें सील

पुलिस ने फैक्टरी के आसपास की सड़कों को सील कर दिया है. जानकारी के मुताबिक वह बंधक बनाने वालों से बातचीत करने की कोशिश कर रही है. प्रॉक्टर एंड गैंबल के अमेरिका की सिनसिनाटी स्थित मुख्यालय ने घटना की पुष्टि की है. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि बंधकों की सुरक्षा उसकी और उसके साझेदारों की पहली प्राथमिकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिले के 8 स्कूलों के नवीन भवन…- भारत संपर्क| ट्रंप की जेलेंस्की से मुलाकात, अगर नहीं बनी बात तो क्या होगा? – भारत संपर्क| जुआ खेलते 9 आरोपी गिरफ्तार, ₹41,505 नकद और 11 मोबाइल जब्त — भारत संपर्क| जंगल में महिला की हत्या,गांव में सनसनी, संदेही युवक को…- भारत संपर्क| जेसीबी और ट्रैक्टर से डीजल की चोरी- भारत संपर्क