ट्रेलर और हाइवा में जोरदार भिड़ंत, दो घायल, सर्वमंगला पुल…- भारत संपर्क
ट्रेलर और हाइवा में जोरदार भिड़ंत, दो घायल, सर्वमंगला पुल मार्ग पर हुआ हादसा
कोरबा। कुसमुंडा मार्ग अंतर्गत सर्वमंगला पुल के पास दो भारी वाहनों में आमने सामने भीषण टक्कर हो गई, जिसमें दोनो ही वाहन के चालकों को गंभीर चोट लगी है। जिन्हे सर्वमंगला चौकी पुलिस द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार कोरबा कुसमुंडा मार्ग में सर्वमंगला पुल को पार करते ही सर्वमंगला चौकी प्रवेश द्वार के ठीक सामने दो भारी वाहनों में भीषण भिड़ंत हो गई। सोमवार रात्रि लगभग 11 बजे ट्रेलर सीजी 10 बीओ 0487 राताखार की ओर से आ रही थी और हाइवा क्रमांक सीजी 11 बीई 6201 कुसमुंडा की ओर से कोरबा जा रही थी। इसी दौरान हादसा हुआ। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि दोनों चालकों को गंभीर चोट आई है। घटना की सूचना पर सर्वमंगला चौकी पुलिस ने दोनों वाहनों के चालकों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे में वाहनों के केबिन के परखच्चे उड़ गए। वहीं हादसे की वजह ओवर स्पीड को बताई जा रही है।