जापानी नौसेना के दो हेलीकॉप्टर प्रशांत महासागर में क्रैश, 8 लोग थे सवार | Two… – भारत संपर्क


प्रशिक्षण के दौरान बड़ा हादसा. (सांकेतिक)
जापान में ट्रेनिंग फ्लाइट के दौरान नौसेना के दो हेलीकॉप्टर के प्रशांत महासागर में दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है. जिनमें चालक दल के आठ सदस्य सवार थे. रक्षा मंत्रालय का कहना है कि आठ क्रू सदस्यों को ले जा रहे दो जापानी नौसेना हेलीकॉप्टर प्रशांत महासागर में क्रैश हो गए.
जापान के रक्षा मंत्री ने बताया कि दो समुद्री आत्मरक्षा बल के हेलीकॉप्टर रात के समय प्रशिक्षण के दौरान टोक्यो के दक्षिण में प्रशांत महासागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गए. माइनोरू किहारा के मुताबिक दो एसएच-60के हेलीकॉप्टर, जिनमें प्रत्येक में चार चालक दल सवार थे, शनिवार देर रात तोरीशिमा द्वीप के पास संपर्क खो बैठे.
खबर अपडेट हो रही है…