एक ट्रेन के आगे कूदी, दो ने खाया जहर… 48 घंटे में जबलपुर में तीन महिलाओं … – भारत संपर्क

0
एक ट्रेन के आगे कूदी, दो ने खाया जहर… 48 घंटे में जबलपुर में तीन महिलाओं … – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश के जबलपुर को संस्कारधानी कहा जाता है. बीते दो दिनों में यहां तीन महिलाओ ने सुसाइड कर लिया. इन आत्महत्या के मामलों ने लोगों को हैरान कर दिया है. पुलिस ने तीनों मामलों में मुकदमा दर्ज किया है. मृतक महिलाओं के शवों का पोस्टमार्टम कराया है. दो महिलाओं ने जहर खाकर और एक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी है.
शहर में पिछले 48 घंटे में हुई इन सुसाइड केसों की वजह से सनसनी फैली हुई है. जिंदगी हारने वाली महिलाओं की मौत का कारण दहेज प्रताड़ना, घरेलू हिंसा, दिन रात मोबाइल में लगे रहना, रील्स बनाना और पति पत्नी के अवैध संबंधों को माना जा रहा है. इन मामलों ने समाज की संवेदनहीनता को उजागर किया है.
केस-1 दहेज को लेकर किया प्रताड़ित, खाया जहर
जबलपुर में पिछले 48 घंटे में हुई इन तीन घटनाओं में पहली घटना तिलवारा थाना क्षेत्र के ललपुर गांव की है, जहाँ 30 वर्षीय चंचल जायसवाल उर्फ अन्नू राय ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर जहर खा लिया और आत्महत्या कर ली. अन्नू के परिवार का आरोप है कि शादी के बाद उसके ससुराल वालों ने दहेज की मांग की और जब वह पूरी नहीं हो पाई, तो उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया. अन्नू की शादी 14 अगस्त 2019 को ललपुर के रहने बाले शिवकुमार राय से हुई थी. शादी के बाद दहेज की और मांग की गई, जिसे पूरा न करने पर अन्नू को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया. उसने आत्महत्या का कदम उठा लिया. इस पर पुलिस ने दहेज प्रताड़ना और हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज की है.
केस-2 पति करता था शक, ट्रेन के आगे कूदी पत्नी
दूसरी घटना 28 वर्षीय दुर्गा बसोर की है, जिसने पति की प्रताड़ना से परेशान होकर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. दुर्गा के परिवार का कहना है कि उसका पति सतीश बसोर चरित्र शंका के चलते उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था. 30 जुलाई को भी सतीश ने दुर्गा के साथ मारपीट की. इस अत्याचार से तंग आकर दुर्गा ने 29 अगस्त को आत्महत्या कर ली. पुलिस ने इस मामले में सतीश के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
केस-3 पति के थे दूसरी महिला से संबंध, पत्नी ने खाया जहर
तीसरी घटना 23 वर्षीय श्रद्धा पटेल की है, जिसने पति के अन्य महिला के साथ संबंधों के चलते उत्पीड़न से परेशान होकर जहर खा लिया. श्रद्धा की शादी 12 मई 2022 को देवीप्रसाद पटेल से हुई थी. शादी के बाद से ही श्रद्धा को उसके पति के अवैध संबंधों के कारण मानसिक प्रताड़ना सहनी पड़ी. तलाक के दबाव और उत्पीड़न से तंग आकर उसने आत्महत्या करने का निर्णय लिया. श्रद्धा की मौत के बाद पुलिस ने देवीप्रसाद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 Points Table: गुजरात को जीत के बाद भी नहीं हुआ फायदा, मगर RCB का क… – भारत संपर्क| LDA में अब झटपट काम! जमीन की रजिस्ट्री के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, एक ही जगह … – भारत संपर्क| कार्बन-फ्री बिहार बनाना है… जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए मास्टरप्लान…| पीएम जनमन से धनसुली की कमार बस्ती को नई पहचान – भारत संपर्क न्यूज़ …| CBSE ने 10th और 12th के स्पेशल एग्जाम्स की डेट जारी कीं, ये स्टूडेंट्स देंगे…